पैपराजी ने रणबीर कपूर के गाने पर मुंबई एयरपोर्ट किया डांस, एक्टर ने इंप्रेस होकर लगाया गले

पैपराजी ने रणबीर कपूर के गाने पर मुंबई एयरपोर्ट किया डांस, एक्टर ने इंप्रेस होकर लगाया गले

रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म तू झूठी मैं मक्कार को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इन दिनों एक्टर अपनी इस फिल्म का लगातार प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच उन्हें हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एयरपोर्ट पर फोटोग्राफर का डांस देखने के बाद उसे गले लगा लेते हैं।

रणबीर ने पैपराजी को लगाया गले

इस वीडियो में रणबीर एयरपोर्ट के अंदर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान एक पैपराजी ने दूसरे पैपराजी के लिए कहा कि ये डांसर भी है। इसके बाद रणबीर फोटोग्राफर को डांस करके दिखाने के लिए बोलते हैं। फोटोग्राफर ने एयरपोर्ट पर तू झूठी मैं मक्कार के गाने प्यार होता कई बार है का हुक स्टेप्स करते हुए दिखाई दिया। जिसके बाद रणबीर उसके डांस से काफी काफी इंप्रेस हो जाते हैं और उसे गले लगा लेते हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

8 मार्च, 2023 को रिलीज होगी तू झूठी मैं मक्कार

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार 8 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये एक रोमांटिक लव स्टोरी फिल्म है। पिछली बार रणबीर कपूर ब्रह्मास्त्र में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ उनकी पत्नी आलिया भट्ट थीं। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणबीर कपूर ने सुपरहीरो का किरदार निभाया था। इसके अलावा रणबीर डायरेक्टर संदीप रेड्डी वंगा की फिल्म एनिमल में रश्मिका मंदाना के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे ।

Leave a Reply

Required fields are marked *