माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की पत्नी निखत की 3 दिन की रिमांड पूरी हो चुकी है। शुक्रवार से लेकर रविवार तक उससे पुलिस लाइन में पूछताछ की गई। इसमें उससे लगभग 60 सवाल पूछे गए। इस पूछताछ में SIT को कई सवालों के जवाब मिले, तो कई राज भी खुले हैं।
निखत अंसारी का पुलिस रिमांड का टाइम पूरा होने के बाद पुलिस ने सोमवार को मेडिकल चेकअप कराकर उन्हें जिला जेल में शिफ्ट किया। बता दें कि निखत को कोर्ट के आदेश पर 3 दिन की पुलिस रिमांड पर रखा गया था। पुलिस लाइन चित्रकूट में गहन पूछताछ की गई। जबकि उनका ड्राइवर भी 5 दिन की पुलिस रिमांड पर है। उससे अभी 2 दिन और पूछताछ की जाएगी।
अब्बास के विदेश से संबंधों की जांच जारी
निखत और ड्राइवर नियाज से एसटीएफ-एसआईटी सहित तीन टीमों ने पूछताछ की है। अब्बास अंसारी को जेल से फरार कराने के मामले को लेकर क्या प्लान था? इस पर पुलिस जांच कर रही है। निखत और अब्बास के विदेशों से क्या संबंध है, इसपर भी पुलिस टीमें नजर रखे हुए हैं।
निखत पहले दिन परेशान, दूसरे दिन बीमार
वहीं, कई ऐसी चीजें भी सामने आईं, जिसमें टीम खुद उलझ गई। पहले दिन की पूछताछ में निखत काफी परेशान रही। वहीं दूसरे दिन की पूछताछ में वो बीमार हो गई। इसके बाद पूछताछ को 2 घंटे के लिए रोक दिया गया। इलाज के बाद निखत से फिर से पूछताछ शुरू की गई।
तीसरे दिन भी वो बीमार होने की बात कहती रही। पूछताछ में निखत सवालों में SIT को उलझाती रही। खुद DIG विपिन कुमार मिश्रा ने पूछताछ की। बताया जा रहा है कि निखत की रिमांड SIT बढ़ा सकती है।
पूछताछ में निखत बोली- मैं निर्दोष हूं, पति से मिलने आई थी
सूत्रों ने बताया, तीसरे दिन पूछताछ के दौरान निखत ने हाथ जोड़कर कहा, मैं निर्दोष हूं, पति से मिलने आई थी। वह हर एक सवाल में एक साल के बच्चे की दुहाई देती रही। उसने यहां तक कहा, कौन अपने परिवार और पति से मिलने नहीं जाता है। मैंने कोई गुनाह नहीं किया है ना कोई साजिश रचने आई थी। मैं सिर्फ अपने पति से मिलने आई थी और जेल अधिकारियों से बात करके अपने पति से मिली हूं कोई गुनाह नहीं किया है।
कई अहम राज जानता है निखत का ड्राइवर नियाज
ड्राइवर नियाज से दो दिन और पूछताछ की जाएगी। बताया जा रहा है, नियाज निखत के कई सारे राज जानता है। जिसके बारे में SIT उससे पूछताछ करेगी। जेल में निखत को अब्बास से मिलाने में नियाज का मेन रोल था। अब्बास के इशारे पर नियाज ही सब कुछ सेट किया करता था। उसको कई सारी चीजों की जानकारी है। लेकिन वो सहयोग नहीं कर रहा है। वो बार-बार कह रहा है, उसने बस ऑर्डर माने हैं और कुछ नहीं।
नियाज ने छुपाया था निखत का सही नाम
सूत्रों के मुताबिक, चित्रकूट में किराए का घर, 2-3 तरह की गाड़ी, खाना-पीना, निखत की फेक आईडी ये सब नियाज ने ही अरेंज किया था। यह बात भी सामने आई है कि नियाज ने निखत का सही नाम भी छुपाया था। वो चित्रकूट में किसी भी काम में निखत का दूसरा नाम लिखवाया करता था। ऐसा माना जा रहा है कि नियाज कई सारे सवालों के जवाब जानता है। जिसे जानने में पूरी टीम लगी हुई है।
निखत ने सपा और बीजेपी नेताओं के नाम लिए
बताया जा रहा है कि SIT टीम ने इन 3 दिनों में निखत से लगभग 60 सवाल पूछे हैं। जिसमें से कई सवालों के जवाबों से टीम संतुष्ट नहीं है। निखत ने पूछताछ में कई सपा और बीजेपी नेताओं के नाम लिए हैं।
टीम ने उन नामों की लिस्ट बना ली है। जिनके नाम लिए गए हैं, SIT पहले उनकी कॉल डिटेल चेक करेगी। फिर उन लोगों को पूछताछ के लिए बुलाएगी। टीम का मानना है कि जांच को भटकाने के लिए ये निखत की कोई चाल भी हो सकती है।
सपा नेता के घर पहुंची टीम, पिता को उठाया
बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले में सपा जिला महासचिव फराज खान का नाम सामने आने के बाद उसके घर पर छापेमारी की गई है। घर में नहीं मिलने पर उसके पिता को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस उन सभी के घरों में छापेमारी करने का प्लान कर रही है, जिनका नाम निखत से पूछताछ में सामने आया है।
मदद करने वालों की लिस्ट टीम ने की तैयार
SIT ने उन लोगों की भी लिस्ट तैयार की है, जिन्होंने निखत और नियाज को चित्रकूट में शरण दी। उनकी मदद की। उनका सारा इंतजाम करवाया। ऐसे लोगों की बैंक डिटेल भी निकलवाई जाएगी।
इस काम के लिए उनको कितना पैसा दिया गया। इसकी भी जांच होगी। साथ ही निखत की पहचान छिपाकर जगह-जगह उसको रुकवाने और खाने की व्यवस्था करने वाले सपा नेता पर भी पुलिस शिकंजा कसने की पूरी तैयारी कर ली है।
दाऊद से जोड़कर देखा जा रहा कनेक्शन
निखत के आईफोन में जो 3 इंटरनेशनल नंबर मिले हैं, उनका कनेक्शन अंडरवर्ल्ड और दुबई से जोड़कर देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि निखत के ससुर मुख्तार अंसारी का इंटरनेशनल कनेक्शन पंजाब जेल में चल रहा था। मुख्तार के उन्हीं कनेक्शन को SIT की टीम तलाश रही है।
इसी वजह से उसे उत्तर प्रदेश सरकार ने पंजाब से बांदा जेल में शिफ्ट करवाया था। निखत उन्हीं कामों को अब्बास के जरिए आगे बढ़ा रही थी। टीम एसटीएफ और बनारस से आई टीम इंटरनेशनल कनेक्शन और जेल से अब्बास को निकालने की प्लानिंग के सवालों पर ज्यादा जोर देती रही।
पूछताछ में कई सवालों के जवाब नहीं हुए मैच
सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान ड्राइवर और निखत का आमना-सामना कराया गया। जिसमें कई सारे सवालों के जवाब मैच कराए गए। जवाब मैच न होने पर दोनों से सही सवाल जानने के लिए सख्ती से पूछताछ की गई।
निखत के सहयोगी अब इनकार कर रहे
पूछताछ के दौरान शरण देने वाले और कार भेजने वालों को भी बुलाया गया। जिनसे निखत की पहचान कराई गई है। ऐसा बताया जा रहा है कि वो लोग निखत को पहचानने से मना कर रहे हैं। यहां तक की वो लोग कोई भी गाड़ी देने से भी मना कर रहे हैं।
इतना कैश कहां से लाती थी निखत
ऐसा भी माना जा रहा है कि अभी भी कई लोग ऐसे हैं जिनका नाम सामने नहीं आया है। SIT को इस बात का जवाब भी नहीं मिला है कि निखत के बैग में विदेशी करेंसी क्यों रखी हुई थी? निखत इतना पैसा कहां से लाती थी? उसके पास सारा पैसा कैश में था या फिर वो किसी एटीएम से निकलवाती थी। उसके पास मिले सारे एटीएम की जांच भी की जा रही है।
टीम के सामने कई बार रोई निखत
बताया जा रहा है कि टीम को निखत से पूछताछ करने में काफी परेशानी हुई। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना मुंह खोलना शुरू किया। इस बीच वो कई बार रोई। कुछ पता न होने की बात कहती रही। उसने जांच के दौरान कुछ भी खाने से मना कर दिया। बस वो बिस्किट और चाय पीकर ही दिन काटती रही।
कई सवालों के जवाब टीम को गलत लग रहे
वहीं दूसरे दिन की पूछताछ में तो वो बीमार ही पड़ गई। जिसके बाद जांच रोककर डॉक्टर को उसके इलाज के लिए बुलाया गया। बताया जा रहा है निखत को बीपी की दिक्कत हो गई थी। साथ ही कमजोरी के कारण चक्कर आ रहे थे।
डॉक्टर ने उसको दवा दी थी। साथ ही उसको जूस पिलाया गया। जिससे जल्द से जल्द उससे पूछताछ फिर से शुरू की जा सके। वहीं तीसरे दिन निखत ने टीम को थोड़ा सहयोग करते हुए सवालों के जवाब दिए। जिसमें से कई सवाल टीम को गलत लगे।
करीबियों और उसके ड्राइवर से पूछताछ हो रही
इस पूरे मामले में चित्रकूट के सीओ सिटी हर्ष पांडे ने बताया कि अभी करीबियों और उसके ड्राइवर से पूछताछ हो रही है। निखत को सोमवार को जेल भेजा जाएगा। ड्राइवर से और जानकारी लेने की कोशिश की जाएगी।
11 फरवरी को डीएम-एसपी ने किया था गिरफ्तार
बता दें, जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निखत को डीएम अभिषेक आन्नद और एसपी वृंदा शुक्ला ने 11 फरवरी को जेल के बाहर से गिरफ्तार कर लिया था। निखत अब्बास से अवैध तरीके से मिलने चित्रकूट जेल पहुंची हुई थी।
वो एक बंद कमरे के अंदर से मिली थी। हालांकि उस समय अब्बास उस कमरे के अंदर नहीं मिला था। निखत के पास से रुपए और दो मोबाइल पुलिस ने बरामद किए थे। पुलिस ने निखत के ड्राइवर नियाज को भी गिरफ्तार कर लिया था।
कोर्ट ने दी थी रिमांड पर लेने की इजाजत
इस मामले में जेल अधीक्षक और 2 जेलर समेत पांच वार्डन को निलंबित किया गया था। निखत और चालक नियाज को विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया था।
निखत को 16 फरवरी को लखनऊ की अदालत में पेश कर घटना से जुड़े तथ्यों को संकलित करने के लिए पुलिस रिमांड पर मांगा गया था। कोर्ट से परमिशन मिलने के बाद निखत को 3 दिन और नियाज को 5 दिन की रिमांड पर लिया गया था।