हापुड़ में सोमवार सुबह कोहरे के चलते दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर गाड़ियां एक-एक करके टकरा गईं। हादसे में 1 युवक की मौत हो गई है। वहीं 18 लोग घायल हो गए हैं। सूचना पर पुलिस के साथ एम्बुलेंस की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आनन-फानन में घायलों को राहगीरों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया। हादसा अल्लीपुर बाईपास के पास हुआ।
2km लगा लंबा जाम
हादसे के चलते हाईवे पर 2 किलोमीटर का लंबा जाम लग गया है। पुलिस क्रेन, जेसीबी और राहगीरों की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड करा रही है। मौके पर एएसपी मुकेश मिश्र और सीओ अशोक सिसोदिया भी पहुंच गए हैं।
अमरोहा का रहने वाला है मृतक युवक
मृतक युवक की पहचान रोहित के रूप में हुई है। वह अमरोहा का रहने वाला था। वह बाइक से अमरोहा से हापुड़ की तरफ जा रहा था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। वहीं घायलों में राजेश निवासी पलवल हरियाणा, संजीव निवासी दिल्ली, मोनू निवासी नजफगढ़ दिल्ली, रमेश और सुखदेव निवासी पलवल हरियाणा की पहचान हुई है। बाकी की जानकारी पुलिस जुटा रही है।
पीछे से आई तेज रफ्तार बस ने मारी टक्कर
प्रत्यक्षदर्शी अभिषेक पाल ने बताया, हम लोग बृजघाट से आ रहे थे। हम लोगों के सामने चार- पांच गाड़ियां आपस में टकरा गई। जिसके चलते हम लोग रुक गए। उसके बाद पीछे से एक तेज रफ्तार में जयपुर डिपो की बस आई। वो मेरी गाड़ी टक्कर मारते हुए तीन चार गाड़ियों से टकरा गई। हम लोग बाल-बाल बच गए। लेकिन हमारी गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
एएसपी मुकेश मिश्र ने बताया कि करीब 20 वाहनों की आपस में टक्कर हुई है। 18 लोग घायल हुए हैं। जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। कोहरे के कारण हादसा हुआ है। मृतक का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।