इटावा में यूपी बोर्ड की परीक्षा को नकलविहीन संपन्न करवाने के लिए आधी रात को डीआईओएस ने परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण किया। शासन के निर्देश पर रात में परीक्षा केन्द्रों के स्ट्रांग रुम की चेकिंग शुरू हुई। बताते चलें बीते रविवार की देर रात्रि को माध्यमिक शिक्षा परिषद की 2023 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं में परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नपत्रों की सुरक्षा एवं शुचिता बनाए रखने के लिए कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। स्थिति यह है कि डीआईओएस राजू राणा ने आधी रात को कई परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर उनके स्ट्रांगरुम को चेक किया, जहां प्रश्नपत्र सुरक्षित रखे गए हैं।
सचिव ने 17 फरवरी को जारी किया आदेश
इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने 17 फरवरी को आदेश जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि 20 फरवरी 2023 से हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षाएं शुरु हो रही हैं। प्रश्नपत्र आउट होने की आशंका को प्रत्येक दशा में समाप्त किए जाने के लिए में निर्धारित किए गए, सभी परीक्षा केन्द्रों की प्रतिदिन परीक्षा समाप्ति के बाद देर रात तक निगरानी की जाए।
स्ट्रांग रूम पूरी तरह सील एवं सीसीटीवी की निगरानी में पाए गए
इसे लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम पूरी तरह सील एवं सीसीटीवी की निगरानी में पाए गए। इसके साथ परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित चौकीदार एवं पुलिस बल के पास लॉग बुक भी देखी गई। मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने उपस्थित कर्मचारियों को मुस्तैदी से स्ट्रांग रूम की सुरक्षा करने के लिए कहा।