IND vs AUS: मोहम्मद शमी ने दिखाई दरियादिली, फैन की हुई पिटाई तो गॉर्ड को रोका

IND vs AUS: मोहम्मद शमी ने दिखाई दरियादिली, फैन की हुई पिटाई तो गॉर्ड को रोका

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) की टीमें दूसरे टेस्ट में आमने-सामने आ चुकी हैं. पहले टेस्ट में हार के बाद मेहमान टीम इस मैच में वापसी की उम्मीद कर रही है. कंगारू टीम ने दिल्ली में नागपुर टेस्ट से काफी अच्छी शुरुआत की है. वहीं, मैच के बीच एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली, जब एक फैन मैदान में ही घुस गया था. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बड़ा दिल दिखाया है. गार्ड मैदान में घुसकर खिलाड़ियों की तरफ भागता नजर आ रहा था. लेकिन उसके खिलाड़ियों के पास पहुंचने से पहले ही ग्राउंड स्टाफ ने उसे पकड़ लिया. दो गॉर्ड मिलकर फैन को बाहर ले जाते वीडियो में नजर आ रहे हैं. साथ ही उसकी पिटाई भी कर दी. वहीं, बीच में मोहम्मद शमी सामने आए और उसे आराम से बाहर ले जाने को कहा.

मोहम्मद शमी ने की आक्रामक गेंदबाजी

दिल्ली में मोहम्मद शमी ने काफी आक्रामक गेंदबाजी की है. उन्होंने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा ने कमाल की बैटिंग की. उन्होंने 81 रन की शानदार पारी खेली. शमी के अलावा रवींद्र जडेजा और आर अश्विन की जोड़ी ने भी 3-3 विकेट अपने नाम किए.

Leave a Reply

Required fields are marked *