नई दिल्ली: लावा ने पिछले साल भारत में Lava Agni 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था. कंपनी अब अपने 5जी स्मार्टफोन के सक्सेसर को लेकर आने वाली है. हाल ही में Lava Agni 2 5G के अहम स्पेसिफिकेशंस की जानकारी सामने आई है. साथ ही कंपनी ने फोन की लॉन्चिंग डेट का खुलासा भी किया है. फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा दे सकती है. जानकारी के मुताबिक कंपनी लावा के इस आगामी 5 फोन का प्रो वेरिएंट भी पेश कर सकती है.
Pricebaba के मुताबिक Lava Agni 2 5G फोन में पिछले मॉडल के मुकाबले में कुछ अपग्रेड मिल सकते हैं. कंपनी इस फोन में 6.5 इंच की डिस्प्ले दे सकती है, जिसमें HD + रेजोलूशन के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा. सिक्योरिटी फीचर्स की बात करें, तो फोन में एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा.
फोटोग्राफी के लिए Agni 2 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा हो सकता है. वहीं, इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा. प्रोसेसर की बात करें, तो इस फोन में पुराने मॉडल में मिलने वाले Dimensity 810 के मुकाबले में MediaTek Dimensity 1080 SoC चिपसेट मिलने की उम्मीद है.
5,000mAh की बैटरी
स्टोरेज की बात करें, तो फोन में 128जीबी तक ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है. बैटरी की बात करें, तो इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि एडवांस 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. आने वाले समय में कंपनी Lava Agni 2 5G को लेकर ज्यादा जानकारी दे सकती है.
Lava Agni 2 5G की कीमत
कीमत की बात करें, तो Lava Agni 2 5G की कीमत 20 हजार रुपये से 25 हजार रुपये के बीच हो सकती है. उपलब्धता की बात की जाए तो Agni 2 5G अगले साल मार्च या अप्रैल के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है. बता दें कि Lava Agni 5G फोन को 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ नवंबर, 2021 में 19,999 रुपये में लॉन्च किया गया था.