मुफ्त में देखने को मिलेंगे 200 चैनल्स, बदलने वाला है आपका टीवी, सेट-टॉप-बॉक्स की होगी छुट्टी

मुफ्त में देखने को मिलेंगे 200 चैनल्स, बदलने वाला है आपका टीवी, सेट-टॉप-बॉक्स की होगी छुट्टी

नई दिल्ली. स्मार्टफोन्स की तरह ही टीवी भी स्मार्ट हो गए हैं. स्मार्ट टीवी पर अब आप YouTube, Netflix, Amazon Prime समेत कई ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, अभी भी बड़ी तादाद में लोग सेट-टॉप बॉक्स का इस्तेमाल करते हैं. सेट-टॉप-बॉक्स का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक फ्री टू एयर चैनल्स के लिए ग्राहकों को पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन जल्द ही आपको सेट-टॉप बॉक्स से मुक्ति और 200 चैनल फ्री में देखने को मिल सकते हैं.

दरअसल, ग्राहकों को सेट-टॉप बॉक्स से मुक्ति दिलाने के लिए इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री ने एक प्लान तैयार किया है, जिसके तहत लोग बिना सेट-टॉप बॉक्स

के 200 चैनल फ्री में देख सकेंगे.

टीवी में इन-बिल्ट सैलेटाइट ट्यूनर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी दी है कि अब टीवी में पहले से ही इन-बिल्ट सैलेटाइट ट्यूनर लगा होगा. इसकी मदद से लोग लगभग 200 चैनल्स फ्री देख सकेंगे. टीवी में बिल्ट-इन सैटेलाइट ट्यूनर मिलने से यूजर्स बिना किसी दिक्कत के इन फ्री-टू एयर चैनल्स को देख सकेंगे. फ्री चैनल्स देखने के लिए ग्राहकों को एक एंटीना लगाना होगा, जिससे टीवी तक सिग्नल्स पहुंच सकें.

एंटरटेनमेंट चैनल्स की संख्या बढ़ी

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि दूरदर्शन फ्री डिश पर सामान्य एंटरटेनमेंट चैनल्स की संख्या बढ़ी है. इस वजह से व्यूअर्स की संख्या में भी इजाफा हुआ है. उन्होंने बताया कि दूरदर्शन अपने चैनल्स को एनालॉग ट्रांसमिशन से डिजिटल सैटेलाइट ट्रांसमिशन पर स्विच कर रहा है.केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन-बिल्ट ट्यूनर की मदद से ग्राहक एक क्लिक पर 200 से ज्यादा चैनल्स को सिर्फ देख सकेंगे. हालांकि, इस मामले पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

बिना सेट-टॉप बॉक्स वाला टीवी

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब इस तरह का कोई प्रोडक्ट सामने आया हो. इससे पहले भी ऐसे कुछ प्रोडक्ट्स आ चुके हैं. कुछ समय पहले सैमसंग और एयरटेल ने मिलकर एक टीवी लॉन्च किया था, जिसमें यूजर्स को सेट-टॉप बॉक्स यूज नहीं करना पड़ता है. इस टीवी में ग्रहाक सीधे एयरटेल DTH सर्विस को एंटीना से यूज करते थे.

Leave a Reply

Required fields are marked *