बांदा में गुरुवार को एक निर्माणाधीन मस्जिद में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ कर दी। सड़क पर जाम लगाकर जय श्रीराम के नारे लगाए और प्रदर्शन किया। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिस के सामने प्रदर्शनकारी उत्पात मचाते नजर आ रहे हैं। हिंदू संगठनों का आरोप है कि मस्जिद के ऊपर दूसरी मंजिल का निर्माण कराया जा रहा है, जबकि परमिशन सिर्फ जीर्णोंद्धार की ली गई थी। मामला शहर के बलखण्डी नाका इलाके का है।
बलखंडी में एक मस्जिद की दूसरी मंजिल पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। नारेबाजी कर रहे हिंदू संगठनों का कहना है कि एसडीएम ने सिर्फ मस्जिद के जीर्णोंद्धार की अनुमित दी थी। लेकिन मस्जिद में दूसरी मंजिल का निर्माण कराया जा रहा है। जबकि इसकी कोई अनुमति नहीं ली गई थी।
पुलिस के सामने तोड़फोड़ का आरोप
गुरुवार दोपहर साढ़े 12 बजे बाइकों से सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुंचे। मस्जिद में हो रहे निर्माण कार्य को रुकवाने लगे और तोड़फोड़ शुरू कर दी। सूचना मिलने पर शहर कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची।
वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस के सामने प्रदर्शनकारी मस्जिद में तोड़फोड़ कर रहे हैं। लात मारकर ड्रम गिरा दिया, ईंटें मारकर सामान तोड़ दिया। वीडियो में पुलिस के सामने कई कार्यकर्ता सामान को फेंकते नजर आ रहे हैं। सड़क पर जाम लगाकर जय श्रीराम के नारे लगाया। आरोप है कि करीब आधे घंटे बाद पुलिस ने उपद्रव कर रहे लोगों को रोका।
VHP के जिलाध्यक्ष बोले- दूसरी मंजिल का निर्माण गलत
प्रदर्शन कर रहे विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष चंद्रमोहन बेदी ने बताया, मस्जिद के जीर्णोंद्धार के लिए उप जिलाधिकारी ने मस्जिद के संचालक को परमिशन दी थी। लेकिन उसकी आड़ में मस्जिद के ऊपर दूसरी मंजिल का निर्माण शुरू कर दिया गया, जो कि गलत है। इसी के विरोध में हम लोग यहां पर इकट्ठे हुए हैं और निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया है।
SP बोले- तोड़फोड़ करने वाले होंगे चिन्हित
तोड़फोड़ की सूचना पर बांदा की डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे। एसपी ने बताया, मस्जिद का जीर्णोंद्धार कराया जा रहा था, कुछ लोगों ने उस पर आपत्ति जताई है। तोड़फोड़ हुई है। मौके पर लोगों को शांत कराया गया है। मामले में जांच कराई जाएगी। जिन लोगों ने तोड़फोड़ की है उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।