बीकेटी में ग्राम संस्थान के कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी CM केशव प्रसाद, बोले- देश का विकास उत्तर प्रदेश के बिना संभव नहीं हो सकता

बीकेटी में ग्राम संस्थान के कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी CM केशव प्रसाद, बोले- देश का विकास उत्तर प्रदेश के बिना संभव नहीं हो सकता

बख्शी का तालाब क्षेत्र के दीनदयाल उपाध्याय ग्राम विकास संस्थान समापन कार्यक्रम के अवसर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को पहुंचे। उन्होंने कहा कि ग्राम विकास संस्थान में आना हमारे बड़े सौभाग्य की बात है। इस ग्राम विकास संस्थान में खंड विकास अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण आयोजित हुआ था।

डिप्टी सीएम की पहल व निर्देशों के क्रम में खंड विकास अधिकारियों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना हेतु बीकेटी में स्थित दीनदयाल ग्राम विकास संस्थान तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा था। गुरुवार को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के अवसर पर केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे। कार्यक्रम में पहुंचने पर उपमुख्यमंत्री ने काकी मुझे महंगे गुलदस्ते और महंगे उपहार से सम्मानित किया गया। यहां उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की।

कहा कि दीनदयाल उपाध्याय संस्थान में आने का मौका हमारे बड़े सौभाग्य की बात है। लिहाजा मैं कहना चाहूंगा कि यदि कोई आता है तो उसे ग्राम विकास से संबंधित पुस्तक महिला सशक्तिकरण की पुस्तक तथा युवा विकास संबंधी पुस्तकों को देकर सम्मान करना चाहिए, ताकि इन पुस्तकों को पढ़कर लाभान्वित हो सके। खंड विकास अधिकारियों को सांसद मौर्य ने कहा कि गांव में चौपाल लगाने से पहले ग्रामीणों को लगभग 3 दिन पूर्व सूचित करें तथा उनकी सहभागिता भी अवश्य कराएं ताकि ग्रामीणों को होने वाली परेशानी का निराकरण किया जा सके।

सभी खंड विकास अधिकारियों के क्षेत्र के विकास कार्यों और समस्याओं को लेकर प्रमुख सचिव को माह के आखिरी शनिवार को सूचित करें। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के बिना देश का विकास संभव नहीं है। उत्तर प्रदेश का विकास होगा तो पूरे देश का विकास होगा। उन्होंने कहा कि ग्लोबल मीट में प्रदेश में 33 लाख करोड़ से अधिक का निवेश आ रहा है। इस निवेश से जहां प्रदेश का विकास होगा, वहीं देश भी विकसित होगा। उन्होंने कहा कि इस ग्लोबल मीट को लखनऊ ,आगरा, वाराणसी और नोएडा में आयोजित किया जा रहा है ।


 nbcora
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *