MBBS छात्रा की कॉलेज की 9वीं मंजिल से गिरकर मौत, पटना की रहने वाली थी, सुसाइड नोट नहीं मिला

MBBS छात्रा की कॉलेज की 9वीं मंजिल से गिरकर मौत, पटना की रहने वाली थी, सुसाइड नोट नहीं मिला

लखनऊ से बड़ी खबर है। यहां सरोजनी नगर इलाके में स्थित टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज में MBBS की छात्रा की 9वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। उसका शव परिसर में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। साथी स्टूडेंट का कहना था कि छात्रा कुछ दिनों से डिप्रेशन में थी।

सुसाइड, मर्डर या हादसा...जांच शुरू

हालांकि, ये सुसाइड है, मर्डर या फिर हादसा? पुलिस इस बारे में अभी कुछ नहीं बोल रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जाएगा। रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। फोरेंसिक टीम ने जांच की है। सबूत जुटाए हैं। पुलिस ने बताया कि मृतका का नाम मृणाल सिंह था। वह एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी। मूल रूप से पटना की रहने वाली थी। उसके पिता कौशल कुमार को सूचना भेजी गई है।

बचाने का प्रयास, मगर छात्रा की मौत

कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक, छात्रा पटना के एनसी अशोक राजपथ के कैप्टल कोचिंग की रहने वाली थी। शुक्रवार सुबह 9.45 बजे अन्य छात्रों ने मृणाल को कैम्पस में लहूलुहान पड़े देखा था। कैम्पस के ही मेडिकल कॉलेज से आई डॉक्टरों की टीम ने उसको बचाने का प्रयास किया। लेकिन, चोट ज्यादा होने से उसको बचाया नहीं जा सका।

छात्रा का रूम सील, परिवार के आने पर होगी तलाशी

सरोजनीनगर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। छात्रा के हॉस्टल के रूम को सील कर दिया है। पटना से परिवार के लोगों के लखनऊ आने के बाद रूम की तलाशी ली जाएगी। वहीं, उसके साथियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, छात्रा के कमरे को फौरी तौर पर देखने में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उसका सामान, मोबाइल और दूसरी चीजों को कमरे में ही बंद करा दिया गया है। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक छात्रा के डिप्रेशन में होने की जानकारी मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में मौजूद रहने वाले डॉक्टरों से मिली है।


 oiklvw
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *