Noida: Gautam Budh Nagar में फैक्ट्री सुपरवाइजर ने युवती के साथ की अश्लील हरकत, गिरफ्तार

Noida: Gautam Budh Nagar में फैक्ट्री सुपरवाइजर ने युवती के साथ की अश्लील हरकत, गिरफ्तार

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले के कासना थाना क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में काम करने वाली युवती के साथ वहां के सुपरवाइजर द्वारा कथित अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। महिला की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कासना थाना के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार शुक्ला ने बताया किसंभल जिले की रहने वाली एक युवती थाना क्षेत्र में स्थित एक कंपनी में काम करती है।

उन्होंने बताया कि युवती का आरोप है कि उसकी कंपनी के सुपरवाइजर सुनील उसे अकेला पाकर उसके साथ अश्लील हरकत करता था, तथा उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की मांग करता था। शुक्ला ने बताया कि शिकायत के मुताबिक पीड़िता ने जब उसकी हरकत का विरोध किया तो उसने उसे नौकरी से निकाल दिया गया। उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर सुनील के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Reply

Required fields are marked *