झूठी शान के लिए परिवार वालों ने ही उतारा था युवती को मौत के घाट

झूठी शान के लिए परिवार वालों ने ही उतारा था युवती को मौत के घाट

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में 10 दिन पूर्व एक सरसों के खेत में 16 साल की किशोरी की हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है।  किशोरी की हत्या झूठी शान की खातिर उसके सगे नाबालिग भाई , चाचा और चचेरे बाबा ने गला घोट कर कर दी थी।  हत्या करने के बाद इन लोगों ने मिलकर शव को सरसों के खेत में फेंक दिया था और हत्या में किशोरी के प्रेमी समेत चार लोगों को नामजद किया था। पुलिस की जांच में मामला ऑनर किलिंग का निकला जिसके बाद पुलिस ने हत्या में शामिल 3 लोगों को गिरफ्तार किया है इनमें किशोरी का नाबालिग भाई भी है

हरदोई के अरवल थाना पुलिस और स्वाट टीम के पहरे  में खड़े दलवीर और भैया लाल दोनों बानामऊ गांव के रहने वाले हैं।  पुलिस ने इनको 5 फरवरी को गांव के सरसों के खेत में कलक्टर सिंह की पुत्री पूजा की गला घोटकर हत्या करके फेंके गए शव के मामले में इन दोनों सहित तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। इनमे दलवीर मृतक का सगा चाचा जबकि भैयालाल रिश्ते में बाबा लगता है जबकि तीसरा मृतक का नाबालिग भाई है। दरअसल पूजा का अपने गांव के ही पाल बिरादरी के युवक कमलेश से प्रेम संबंध थे। पूजा राजपूत बिरादरी से ताल्लुक रखती थी। दोनों की अलग बिरादरी होने और एक गांव के होने की वजह से दोनों के परिवार रजामंद नहीं थे।  तब कमलेश किशोरी को लेकर फरार हो गया था जिसके बाद किशोरी के परिवार वालों ने पुलिस थाने में कमलेश के खिलाफ बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने पूजा को बरामद करके 30  जनवरी को परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया था।  बताया जाता है कि 1 फरवरी को पूजा पुनः लापता हो गई जिसके बाद परिवार वालों ने उसे गांव में ही अगले दिन खोज निकाला और उसे कमलेश से सभी संबंध खत्म करके समझाने का प्रयास किया लेकिन पूजा अपने प्रेमी के ही साथ जाने की जिद ठान ली। तब उसके सगे भाई , चाचा और एक चचेरे बाबा ने झूठी शान की खातिर उसको ठिकाने लगाने का फैसला कर लिया।  जिसके बाद यह लोग उसे बगल के गांव में एक सरसों के खेत में ले गए जहां पहले इन लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन जब उसने इन लोगों की बात मानने से इंकार कर दिया तो उसी के ही दुपट्टे से गला घोट कर हत्या कर दी और शव को खेत में ही फेंक दिया। शव मिलने के बाद मृतका के परिवार वालों ने किशोरी के प्रेमी पर उसे दोबारा भगा ले जाने और हत्या करने का आरोप लगा कर  4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।

पूरे मामले में जब पुलिस ने विवेचना की तो मुकदमे में नामजद प्रेमी और उसके परिवार के लोगों की कोई लोकेशन घटनास्थल के आसपास नहीं मिली जिसके बाद पुलिस ने परिवार वालों को अलग-अलग बैठाकर पूछताछ की तो परिवार वालों के बयानों में अंतर आने के बाद जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो मृतका के भाई ने पूरी घटना से पर्दा उठा दिया।  जिसके बाद पुलिस ने हत्या में शामिल मृतका के चाचा और उसके चचेरे बाबा को गिरफ्तार किया है तीनों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि मृतका कमलेश के साथ ही जाने की जिद किए हुए थी जबकि दोनों लोगों की बिरादरी अलग-अलग है इसे लेकर उसे परिवार की इज्जत का वास्ता देकर बहुत समझाने का प्रयास किया लेकिन जब उसकी समझ में नहीं आया तो परिवार की इज्जत की खातिर उसकी गला घोटकर हत्या करके शव को खेत में फेक दिया।


Leave a Reply

Required fields are marked *