नई दिल्ली: चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने हाल में ही एक स्टिंग ऑपरेशन के दौरान कई खुलासे किए थे. टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खराब प्रर्दशन के बाद उन्हें चीफ सेलेक्टर के पद से हटा दिया गया था. हालांकि, 2 महीने बाद वह दोबारा चीफ सेलेक्टर बने थे. बेशक इस स्टिंग ऑपरेशन के बाद चेतन शर्मा ने खुद को परेशानी में डाल लिया है. इस विवाद के बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने बीसीसीआई को सुझाव देते हुए भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को नया चीफ सेलेक्टर बनाने का सुझाव दिया है.
इंडिया डॉट कॉम से एक इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज दानिश कनेरिया ने कहा, “एमएस धोनी से एक बार बात करनी चाहिए. उन्हें जानना चाहिए कि धोनी का प्लान क्या है और वह कैसे एक चीफ सेलेक्टर बन सकते हैं. अब समय आ गया है कि बीसीसीआई, रोजर बिन्नी और जय शाह सख्त कार्रवाई करें और एक नई चयन समिति बनाए. इसमें अब नए लोगों को शामिल करने की जरूरत है. एमएस धोनी का दिमाग कमाल का है और वह एक बेहतरीन प्लेयर हैं. जब ऐसा है तो उनके जैसा खिलाड़ी चयन समिति में क्यों नहीं है.”
चेतन शर्मा द्वारा किए गए खुलासे
जी न्यूज के स्टिंग में चेतन शर्मा ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को झूठा करार दिया. विराट के बाद रोहित शर्मा को सफेद गेंद के क्रिकेट में कप्तानी सौंपने से लेकर उन्होने विराट काहली और तत्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीच विवाद पर भी खुलकर अपनी बात रखी थी. चेतन शर्मा ने स्पष्ट कहा था कि सौरव गांगुली पूर्व कप्तान से नफरत करते थे. इसके अलावा चेतन शर्मा ने यह भी कहा था कि भारतीय खिलाड़ी फिट रहने के लिए इंजेक्शन लेते हैं.