नई दिल्ली: हैरी ब्रुक (Harry Brook) ने एक फिर दिखाया है कि उन्हें क्यों भविष्य का विराट कोहली कहा जा रहा है. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला डे-नाइट टेस्ट (Eng vs NZ 1st Test) गुरुवार 16 फरवरी से शुरू हुआ. मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. लेकिन इंग्लिश टीम पिछले कुछ समय से टेस्ट में भी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रही है. न्यूजीलैंड में भी उसने इसे एक बार फिर साबित किया. 23 साल के ब्रुक ने सिर्फ 81 गेंद पर 89 रन बना दिए. 15 चौका और एक छक्का लगाया. यानी सिर्फ बाउंड्री से 66 रन बना दिए. स्ट्राइक रेट 110 का रहा है. इससे उनकी तूफानी बल्लेबाजी का अंदाजा लगाया जा सकता है. इंग्लैंड ने 58.2 ओवर में 9 विकेट पर 325 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. टीम का रनरेट 5.57 का रहा, जो टेस्ट के लिहाज से बेहद अच्छा है. टीम की पारी घोषित करना भी इंग्लिश टीम के हौसले को दिखाता है. जवाब में पहले दिन का खेल खत्म होने पर न्यूजीलैंड ने 37 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे.
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने पिछले दिनों कहा था कि हैरी ब्रुक आने वाले समय में हमारे लिए विराट कोहली बन सकते हैं. ब्रुक अपना सिर्फ 5वां ही टेस्ट खेल रहे हैं. 7 पारी में वे अब तक 3 शतक और 2 अर्धशतक ठोक चुके हैं. औसत 80 से अधिक जबकि स्ट्राइक रेट 94 से अधिक है. उन्होंने टेस्ट को टी20 बना दिया है. पिछले दिनों आईपीएल 2023 के ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. उनका बेस प्राइज सिर्फ 1.5 करोड़ रुपये था.
पाकिस्तान में भी ठोके थे 3 शतक
हैरी ब्रुक ने इससे पहले पाकिस्तान में भी कोहराम मचा दिया था और टेस्ट की 5 पारियों में 3 शतक व एक अर्धशतक जड़ा था. इस कारण इंग्लैंड ने 3 मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया था. ब्रुक ने सीरीज में 468 रन बनाथे और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे. बुक के टेस्ट करियर की बात करें, तो वे अब तक 7 पारियों में 81 की औसत से 569 रन बना चुके हैं. स्ट्राइक रेट 94.51 का है. 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाया है. 153 रन का बेस्ट स्कोर भी इसमें शामिल है.
पिछले दिनों न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम को इंग्लिश टीम का कोच बनाया गया था. वे आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और इंग्लैंड ने भी ऐसा ही रुख अपना लिया है. ब्रुक के टी20 करियर की बात करें, ताे वे ओवरऑल 93 पारियों में 34 की औसत से 2432 रन बना चुके हैं. एक शतक और 9 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 148 का है. वे पाकिस्तान क्रिकेट लीग में भी आक्रामक बल्लेबाजी करके ध्यान खींच चुके हैं.