New Delhi: कौन है निदा यासिर? जिसके जवाब से शोएब अख्तर ने पीट लिया माथा, खूबसूरती ऐसी की नजर ना हटे

New Delhi: कौन है निदा यासिर? जिसके जवाब से शोएब अख्तर ने पीट लिया माथा,  खूबसूरती ऐसी की नजर ना हटे

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने इनदिनों अपना एक शो शुरू किया है. शो के ऑन एयर होने से पहले ही इसके टीजर ने धमाल मया दिया है. ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ के नाम से फेमस अख्तर ओटीटी प्लेटफॉर्म उर्दूफिलिक्स पर अपना नया शो ‘द शोएब अख्तर शो’ला रहे हैं. अख्तर ने इसके जरिए एक टॉक शो में जानी मानी देश की मॉडल और एंकर निदा यासिर (Nida Yasir) को होस्ट किया. अख्तर इस दौरान निदा से ब्रेन टीजर गेम खेलते हुए दिखाई देते हैं, जिसमें यह खूबसूरत मॉडल फंसती हुई नजर आती है. अख्तर और निदा का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

शोएब अख्तर जो सवाल पूछते हैं उत्तर उसका जवाब उसी में होता है लेकिन निदा यासिर अपना दिमाग नहीं लगा पाती हैं. इस दौरान शो में बैठी अपनी दोस्त की वह मदद लेना चाहती हैं जिसके बाद अख्तर सवाल को बदल देते हैं. फिर निदा सवाल में छिप उत्तर को नहीं पकड़ पाती हैं और गलत जवाब देती हैं. निदा को इसके लिए सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. अख्तर ने पहला सवाल पूछा कि पाकिस्तान ने किस साल 1992 का वर्ल्ड कप जीता था? इसका जवाब निदा के पास नहीं था. उन्होंने बगल में बैठी अपनी दोस्त से पूछा जिसने कान में उन्हें सही जवाब बताया.

निदा यासिर बनीं हंसी का पात्र

निदा उस जवाब को रट लेती हैं जिसके बाद शोएब सवाल को बदलकर यह पूछते हैं कि पाकिस्तान ने 2009 में वर्ल्ड कप कब जीता था. सवाल को सुनते ही निदा इधर उधर देखे बगैर रटे रटाए उत्तर 1992 बोलती हुई दिखाई दीं. हालांकि इस दौरान उनकी दोस्त ने उत्तर को सही से सुनने के लिए कहा भी लेकिन वह अपनी दोस्त की बात को अनसुना कर दिया.

पाकिस्तान ने साल 1992 में इमरान खान की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. इसके बाद साल 2009 में पाकिस्तान ने यूनिस खान की अगुआई में टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था.

Leave a Reply

Required fields are marked *