लखनऊ: छेड़खानी से तंग होकर 10वीं की छात्रा ने स्कूल छोड़ा, दो महीने से परेशान कर रहा नदीम, FIR

लखनऊ: छेड़खानी से तंग होकर 10वीं की छात्रा ने स्कूल छोड़ा, दो महीने से परेशान कर रहा नदीम, FIR

लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र में रहने वाली 10वीं की छात्रा ने शोहदे के डर से घर से निकलना बंद कर दिया। जिससे उसकी पढ़ाई बंद हो गई है। महानगर पुलिस पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने के बाद बुधवार देर रात आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। दूसरी तरफ चिनहट थाने में शोहदों के एक युवती के कपड़े फाड़ने और ठाकुरगंज थाने में महिला के साथ अश्लीलता की FIR दर्ज हुई है।

न्यू हैदराबाद में रहती है छात्रा, नशे में शोहदा करता है परेशान

महानगर थाना क्षेत्र स्थित न्यू हैदराबाद निवासी 10वीं की छात्रा के मुताबिक दो महीने से मोहल्ले में रहने वाला नदीम स्कूल से घर आते जाते परेशान करता है। 14 जनवरी को वह अपने मामा के साथ दवा लेने जा रही थी।

इस बीच नदीम ने उसका हाथ पकड़कर खींच लिया और अश्लीलता की। विरोध पर हाथापाई करने लगा। जिसकी शिकायत पर निशातगंज चौकी में समझौता हो गया।

उसके कुछ दिन बाद फिर नदीम परेशान करने लगा। जिससे स्कूल तो दूर घर से निकलना बंद करना पड़ गया। जिसके बाद थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर महानगर केके तिवारी ने बताया कि आरोपित नदीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है।

युवती के कपड़े फाड़े, मकान मालिक के बेटे और साथी की तलाश

चिनहट के कमता निवासी युवती ने मकान मालिक के बेटे और उसके दोस्त पर छेड़छाड़ और कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर आलोक राव के मुताबिक, युवती घरों में काम करती है। उसका आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला राहुल उसके साथ छेड़छाड करता है।

शनिवार की रात राहुल ने उससे छेड़छाड़ की। उसका साथ मालिक का लड़का भी दे रहा है। विरोध किया तो राहुल और मकान मालिक के बेटे राज ने कमरे में खींचने की कोशिश की और कपड़े फाड़ दिए। युवती की तहरीर पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

कार सवारों ने महिला से की छेड़छाड़, पति से मारपीट

ठाकुरगंज इलाके में कार सवारों ने सोमवार रात महिला से छेड़छाड़ की और विरोध पर मारपीट की। पीड़िता के मुताबिक बीते सोमवार रात करीब 11 बजे वह अपने पति और बच्चों के साथ हुसैनाबाद से बालागंज स्थित अपने घर जा रही थी।

मंजू टण्डन हॉस्पिटल के पास पीछे से आए ईको स्पोर्ट कार सवार दो युवकों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर सामने गाड़ी लगा दी। विरोध पर अश्लीलता शुरू कर दी।

पति के विरोध करने पर दोनों ने मारपीट की। इंस्पेक्टर विकास राय के मुताबिक तहरीर पर मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर कार नंबर के आधार पर आरोपितों की तलाश की जा रही है।


 m7wb6s
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *