यूपी बोर्ड परीक्षा: बच्चों को तिलक लगाया, मुंह मीठा कराया, पहले दिन हाईस्कूल में हिंदी और इंटर में सैन्य विज्ञान की परीक्षा

यूपी बोर्ड परीक्षा: बच्चों को तिलक लगाया, मुंह मीठा कराया, पहले दिन हाईस्कूल में हिंदी और इंटर में सैन्य विज्ञान की परीक्षा

यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन 58 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे हैं। पहले दिन सुबह 8 बजे से एग्जाम शुरू हुआ है। चेकिंग के बाद छात्रों को परीक्षा केंद्रों के अंदर एंट्री दी गई। पहले दिन बच्चों को सीट ढूंढने में थोड़ी दिक्कत हुई। स्कूल स्टाफ की मदद से बच्चे सही समय पर अपनी सीट तक पहुंच गए। सुबह की पाली में हाईस्कूल में हिंदी, प्रारंभिक हिंदी और इंटर में सैन्य विज्ञान की परीक्षा हो रही है।

तिलक लगाकर हुई एग्जामिनेशन रूम में एंट्री

लखनऊ के बाल निकुंज इंटर कॉलेज में परीक्षा देने पहुंचे स्टूडेंट्स का केंद्र व्यवस्थापक और शिक्षकों ने पहले फूल बरसाया, फिर आरती कर तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद स्टूडेंट्स का मुंह मीठा कराकर उन्हें परीक्षा केंद्र के अंदर भेजा गया।

परीक्षा देने पहुंचे पर बिगड़ी तबीयत

लखनऊ के राजकीय इंटर कालेज निशातगंज में परीक्षा देने आए छात्र निशांत की अचानक से तबीयत बिगड़ गई और चक्कर आने लगा। इस बीच अभिभावक ने मौके पर ही पानी पिलाकर बच्चे को पहले थोड़ा शांत कराया। फिर परीक्षा कक्ष में भेजा।

नहीं पहुंचे कक्ष निरक्षक

राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में बने नोडल कंट्रोल रूम को कई केंद्रों से कक्ष निरीक्षकों की कमी की सूचना प्राप्त हुई। राजधानी में 126 परीक्षा केंद्रों पर एक दिन पहले ही 100 से अधिक कक्ष निरीक्षक बिना सूचना के गायब थे। इन केन्द्रों के व्यवस्थापकों ने DIOS को कक्ष निरीक्षकों के न आने की सूचना भेजकर दूसरे कक्ष निरीक्षक मांगे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश पांडेय ने बताया कि जिन केन्द्रों पर कक्ष निरीक्षक नहीं पहुंचे हैं, वहां पर व्यवस्था की जा रही है।

कंप्यूटर से यूपी के 75 जिलों में मॉनिटरिंग हो रही

इस बार 58 लाख 85 हजार 745 स्टूडेंट्स ने बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया हैं। इन स्टूडेंट्स के लिए प्रदेशभर में 8753 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों की निगरानी के लिए लखनऊ में राज्य स्तरीय 2 कंट्रोल रूम तैयार किया गया हैं। इस कंट्रोल रूम में 51 कंप्यूटर से प्रदेशभर के सभी 75 जिलों की मॉनिटरिंग की जा रही है।

STF और LIU को भी एक्टिव मोड में लगाया गया हैं। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों की STF और LIU सिविल ड्रेस में भी तैनात की गई है। परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए 1 हजार 390 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 455 जोनल मजिस्ट्रेट, 521 सचल दल और सभी 75 जिलों में प्रदेश स्तरीय पर्यवेक्षक भी तैनात किए गए हैं। 8 हजार 753 परीक्षा केंद्र के 1.43 लाख परीक्षा कक्ष में 3 लाख वॉइस रिकॉर्डिंग फैसिलिटी के साथ CCTV कैमरे इन्स्टॉल किए गए हैं। बोर्ड परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 8 से 11.15 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 से शाम 5.15 बजे तक तय की गई हैं।

पहली बार आंसर बुकलेट पर दर्ज QR बार कोड

इस साल पहली बार यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं में बार कोडिंग की गई है। साथ ही स्टूडेंट्स को सिलाई युक्त उत्तर पुस्तिकाएं दी जा रही हैं। ताकि बीच से पेज निकालकर बदला न जा सकें। स्टूडेंट्स को हर पेज पर रोल नंबर लिखना होगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत हाईस्कूल में इस बार पहली बार 20 सवाल MCQ यानी बहुविकल्पीय हैं। जो एक-एक नंबर के होंगे। इस तरह परीक्षा में स्टूडेंट्स को एक OMR सीट और एक विस्तृत उत्तर लिखने के लिए कॉपी दी जा रही है।

अब आपको परीक्षा से संबंधित व्यवस्थाएं भी बताते हैं...

अलग से बनाया गया स्ट्रांग रूम

इस बार प्रधानाचार्य कक्ष से अलग पेपर रखने के लिए स्ट्रांग रूम बनाया गया है। इसकी भी ऑनलाइन CCTV से मॉनिटरिंग होगी। यहां से पेपर की निकासी तथा उसका वितरण केंद्र व्यवस्थापक, बाहरी केंद्र व्यवस्थापक तथा स्टैटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में होगा।

हेल्प लाइन नंबर और डिटेल्स जारी

छात्रों व अभिभावकों के सुझाव और शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर 18001806607 व 18001806608 तथा 0522-2237607, फेसबुक, ट्विटर अकाउंट, वॉट्सऐप नंबर 9569790534 भी जारी किया गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज का टोल फ्री नंबर 18001805310 व 18001805312 है। इनकी भी मॉनीटरिंग के लिए अलग डेस्क बनाई गई है।

आज इन विषय की परीक्षा

परीक्षा में पहले दिन सुबह की पाली में हाईस्कूल में हिंदी, प्रारंभिक हिंदी और इंटर में सैन्य विज्ञान की परीक्षा हो रही है। वहीं दूसरी पाली में इंटर हिंदी, सामान्य हिंदी की परीक्षा होगी।

यह हैं अतिसंवेदनशील जनपद

यूपी के 16 जिलों को अतिसंवेदनशील करार दिया गया हैं। इनमें बलिया, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर, देवरिया, गोंडा, मथुरा, अलीगढ़, मैनपुरी, एटा, बागपत, हरदोई, प्रयागराज और कौशांबी शामिल हैं। वही प्रदेश में कुल 936 संवेदनशील तथा 242 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र चिह्नित किए गए हैं।

170 बंदी भी देंगे परीक्षा

यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस बार 170 जेल में बंद बंदी भी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए विभिन्न जिलों में केंद्र बनाया गया है। हाईस्कूल में 79 व इंटर में 91 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। पिछली बार हाई स्कूल में 116 व इंटर में 116 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इस बार सबसे ज्यादा 49 बंदी परीक्षार्थी जिला कारागार गाजियाबाद से हैं। इनमें हाईस्कूल के 23 और इंटर के 26 परीक्षार्थी शामिल हैं। वहीं सबसे कम एक परीक्षार्थी जिला कारागार गोरखपुर से है, जो इंटर का है।

UP बोर्ड एग्जाम खास फैक्ट जानिए

कुल परीक्षा केंद्र 8753 बनाए गए है।

राजकीय स्कूल 540

अशासकीय सहायता प्राप्त 3523

स्ववित्त पोषित 4690

कुल 5885745 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।

बालक 3246780

बालिकाएं 2638965

हाईस्कूल में 3116487 परीक्षार्थी बैठ रहे हैं।

बालक 1698346

बालिकाएं 1418141

इंटरमीडिएट में 2769258 परीक्षार्थी बैठ रहे हैं।

बालक 1548434

बालिकाएं 1220824

हाईस्कूल में 3116487 छात्र शामिल हो रहे हैं।

संस्थागत 3106185

व्यक्तिगत 10302

इंटरमीडिएट कुल छात्र 2769258 शामिल हो रहे हैं।

संस्थागत 2586754

व्यक्तिगत 182504


 zhadue
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *