New Delhi: भारतीय नौसेना की अखिल महिला कार रैली Jaipur City पहुंची

New Delhi: भारतीय नौसेना की अखिल महिला कार रैली Jaipur City पहुंची

राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, नयी दिल्ली से युद्ध स्मारक, लोंगेवाला (राजस्थान) तक शीज़ अनस्टॉपेबल के स्लोगन और टैग लाइन सोर हाई के साथ “अखिल महिलाओं की कार रैली” मंगलवार को जयपुर पहुंची। राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, नई दिल्ली से युद्ध स्मारक, लोंगेवाला (राजस्थान) तक शीज़ अनस्टॉपेबल के स्लोगन और टैग लाइन सोर हाई के साथ “अखिल महिलाओं की कार रैली” बीकानेर, जैसलमेर, लोंगेवाला, जोधपुर, उदयपुर से होते हुए वापस दिल्ली पहुचेंगी। यह रैली 14 से 25 फरवरी तक 12 दिनों में 2300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

सेना प्रवक्ता ने एक बयान में बताया एडमिरल आर हरि कुमार, नौसेनाध्यक्ष ने वर्चुअल रूप से और ‘नेवी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन’ की अध्यक्ष कला हरि कुमार ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, नई दिल्ली से “अखिल महिलाओं की कार रैली” को मंगलवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। उन्होंने बताया कि रैली 14 फरवरी की शाम को एसओएस चिल्ड्रन गांव, जयपुर पहुंची जहां टीम ने भारतीय नौसेना द्वारा प्रदान किए जाने वाले विभिन्न कैरियर अवसरों के बारे में जागरूकता पैदा करने और प्रेरित करने के लिए बच्चों के साथ बातचीत की। यह रैली 16 फरवरी को बीकानेर के लिए रवाना होगी जहां वह बच्चों और स्थानीय लोगों के साथ संपर्क गतिविधियां करेंगी।

Leave a Reply

Required fields are marked *