Mehbooba Mufti: BBC के खिलाफ कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गलत संदेश भेज रही

Mehbooba Mufti: BBC के खिलाफ कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गलत संदेश भेज रही

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कहा कि बीबीसी कार्यालयों में आयकर विभाग के ‘सर्वे अभियान’ में “कुछ भी नया नहीं” है क्योंकि भाजपा की अगुवाई वाली सरकार ने कथित तौर पर कश्मीर में पत्रकारों के खिलाफ इसी तरह के उपाय अपनाए थे। महबूबा ने कहा कि बीबीसी इंडिया के खिलाफ कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गलत संदेश भेज रही है और लोकतंत्र के रूप में भारत की छवि को नुकसान पहुंचा रही है।

उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, “कुछ भी नया नहीं है। खासकर जम्मू-कश्मीर में हम पिछले तीन साल से देख रहे हैं कि पत्रकारों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है। फहद शाह और सज्जाद गुल को जेल भेज दिया गया है। दुर्भाग्य से, जब यहां ये सब हो रहा था तब राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय समुदाय चुप था और अब वहां भी हो रहा है।”

उन्होंने कहा, “आज दुनिया भर में बेहद विश्वसनीय मानी जाने वाली बीबीसी पर गुजरात दंगों पर ‘वृत्तचित्र’ रिलीज होने के बाद छापा पड़ा है। इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि खराब हुई है, वे देश को बदनाम कर रहे हैं। ये छापेमारी भाजपा के विश्वगुरु के दावों की भी पोल खोलती है। हम लोकतंत्र की जननी के रूप में जाने जाते हैं लेकिन यह शुभ संकेत नहीं है।


 yfecvl
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *