Pakistan: अफरीदी को यूं ही नहीं कहते हैं यॉर्कर किंग, सनसनाती गेंद पर पैर बचाने के चक्कर में बोल्ड हुए रिजवान

Pakistan: अफरीदी को यूं ही नहीं कहते हैं यॉर्कर किंग, सनसनाती गेंद पर पैर बचाने के चक्कर में बोल्ड हुए रिजवान

नई दिल्ली: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 (Pakistan Super League 2023) का पहला मुकाबला बीते 13 फरवरी को लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तान के बीच खेला गया. दोनों टीमों की यह रोमांचक भिड़ंत मुल्तान में हुई. इस दौरान लाहौर की टीम को एक रन से रोमांचक जीत नसीब हुई. मैच के दौरान कलंदर्स के कप्तान शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने मुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को जिस तरह बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया उसे देख वह उपस्थित हर कोई हैरान रह गया.

अफरीदी ने रिजवान को किया बोल्ड:

मुल्तान सुल्तान की बल्लेबाजी के दौरान कलंदर्स की टीम के लिए 16वां ओवर कप्तान शाहीन अफरीदी लेकर आए. विपक्षी टीम के लिए मोहम्मद रिजवान चट्टान की तरह सामने खड़े थे. रिजवान जबतक क्रीज पर थे ऐसा प्रतीत हो रहा था मुल्तान की टीम आसानी से यह मुकाबला जीत जाएगी. लेकिन अफरीदी के इस ओवर की चौथी गेंद पर वह चारो खाने चित्त हो गए. नतीजा यह रहा कि उन्हें बोल्ड होकर पवेलियन का रुख करना पड़ा.

लाहौर कलंदर्स को एक रन से मिली जीत:

मुल्तान में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर कलंदर्स की टीम निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए फखर जमां ने सर्वाधिक 66 रन की पारी खेली. वहीं मिर्जा बेग ने 32 रन का योगदान दिया. मुल्तान के लिए सबसे सफल गेंदबाज इहसानुल्लाह और उस्मा मीर रहे. इन दोनों गेंदबाजों ने क्रमशः दो-दो सफलता प्राप्त की.

लाहौर कलंदर्स द्वारा मिले 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुल्तान सुल्तान की टीम निर्धारित ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 174 रन ही बना सकी. टीम के लिए कैप्टन मोहम्मद रिजवान ने 50 गेंद में आठ चौके एवं एक छक्का की मदद से 75 रन की सर्वाधिक अर्द्धशतकीय पारी खेली, लेकिन उनकी यह उम्दा पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी.


 fb8rs3
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *