नई दिल्ली: मुंबई में हुए वीमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन में कई भारतीय खिलाड़ी करोड़पति बन गईं. विदेशी प्लेयर्स की झोली में भी खूब रकम बरसी. सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं स्मृति मंधाना. उन पर ऑक्शन में सबसे बड़ी बोली. ऑक्शनर की भूमिका निभा रही मल्लिका सागर (Mallika Sagar) ने बेहद सलीके से अपने काम को अंजाम दिया. फैंस के साथ विकेटकीपर बैटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) भी मल्लिका के अंदाज की तारीफ किए बिना रह नहीं पाए.
दिनेश कार्तिक ने ट्वीट कर मल्लिका सागर को बधाई दी. इसमें उन्होंने लिखा, मल्लिका सागर एक शानदार नीलामीकर्ता हैं. आत्मविश्वास से लबरेज, स्पष्ट और बेहद संतुलित. वीमेंस प्रीमियर लीग में उनको ऑक्शनर की भूमिका देने के लिए बीसीसीआई को बधाई, वेलडन. दिनेश कार्तिक का यह ट्वीट वायरल हो रहा है. फैंस इस पर रिएक्शन भी दे रहे हैं.
आईपीएल ऑक्शन के वीडियो देख की तैयारी
आईपीएल 2023 के लिए ऑक्शनर की भूमिका ह्यूग एडमीड्स ने निभाई थी. वीमेंस प्रीमियर लीग के लिए बीसीसीआई ने यह जिम्मेदारी मल्लिका सागर को दी. इससे पहले मल्लिका प्रो कबड्डी लीग में खिलाड़ियों का ऑक्शन कर चुकी हैं. मल्लिका मुंबई के आधुनिक और समकालीन कला केंद्र की संग्राहक सलाहकार हैं. साथ ही साथ वह आर्ट इंडिया कंसल्टेंट्स फर्म में भागीदार भी हैं. मल्लिका ने ब्रिटिश ऑक्शन हाउस, क्रिस्टी में नीलामी शुरू की, जहां वह भारतीय मूल की पहली महिला भी थीं. मल्लिका ने आईपीएल नीलामी के पुराने वीडियो देखकर डब्ल्यूपीएल नीलामी की तैयारी की थी.
नीलामी से पहले एक इंटरव्यू में मल्लिका ने कहा, मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं और मुझे ऐसा करने पर बेहद खुशी और गर्व हो रहा है. भारतीय महिलाओं को अंतत: इंटरनेशनल मंच पर उनका हक मिलेगा. उनके पास उच्चतम स्तर पर खेलने की क्षमता होगी. ऑक्शन की बात करें तो कुल 87 खिलाड़ियों पर बोली लगी. 5 फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, यूपी वॉरियर्स, गुजरात जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मिलकर 59.50 करोड़ रुपये खर्च किए.