WPL 2023: उत्तराखंड की दो बेटियां दिखाएंगी दम, गुजरात जाइंट्स ने लगाया दांव

WPL 2023: उत्तराखंड की दो बेटियां दिखाएंगी दम, गुजरात जाइंट्स ने लगाया दांव

अल्मोड़ा: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर पहली बार भारत में महिला आईपीएल (WPL 2023) खेला जा रहा है. खिलाड़ियों के चयन के लिए सोमवार को ऑक्शन किया गया. ऑक्शन में भारतीय खिलाड़ियों के ऊपर जमकर पैसा बरसा. भारत की धाकड़ बल्लेबाज स्मृति मंधाना को सबसे ज्यादा रुपये देकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी टीम में शामिल किया. उन्हें 3 करोड 40 लाख रुपये में खरीदा गया. वहीं, उत्तराखंड की दो सितारा खिलाड़ी भी इस लिस्‍ट में शामिल हैं. डब्‍ल्‍यूपीएल में उत्तराखंड की मानसी जोशी और स्नेहा राणा भी दमखम दिखाएंगी.

मानसी जोशी और स्नेहा राणा दोनों एक टीम में खेलते हुए नजर आएंगी. उन्हें गुजरात जायंट्स ने खरीदा है. टीम ने स्नेहा राणा को 75 लाख रुपये और मानसी जोशी को 30 लाख रुपये में खरीदा है. हालांकि उत्तराखंड की और भी कई महिला खिलाड़ी इस ऑक्शन में थीं, लेकिन उनकी बोली के लिए कोई टीम आगे नहीं आई.

जानें कहां से हैं दोनों खिलाड़ी

मानसी जोशी उत्तराखंड के उत्तरकाशी की रहने वाली हैं और उन्होंने अपनी गेंदबाजी से अच्छे-अच्छे बैट्समैन को धूल चटाई है. इसके अलावा वह दाएं हाथ की बल्लेबाज भी हैं. मानसी ने हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन में भाग लिया, जहां पर उनका चयन हरियाणा की महिला क्रिकेट टीम में अंडर 19 के लिए हो गया था. उनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली. वहीं, स्नेहा राणा उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली हैं और वह भारतीय महिला क्रिकेट में ऑलराउंडर की भूमिका निभाती हैं. उनके खेल को देखकर हर कोई मोहित हो जाता है. वह हर मैच में टीम के लिए अपना अहम योगदान देती नजर आती हैं.

WPL में खेलेंगी 5 टीमें

पहली बार हो रहे वुमेंस आईपीएल में 5 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं. मुंबई इंडियंस, गुजरात जायंट्स, रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर की टीमें मैदान में उतरी हैं, जिन्होंने अपनी टीम में भारतीय के साथ विदेशी खिलाड़ी भी खरीदे हैं. वुमेंस आईपीएल शुरू होने से देश के कई युवा खिलाड़ियों को सुनहरा मौका मिलेगा.

4 मार्च से शुरू हो रहा है WPL

बता दें कि वुमेंस प्रीमियर लीग 4 मार्च से शुरू हो रहा है. 26 मार्च को इसका फाइनल खेला जाएगा. WPL में कुल 22 मैच खेले जाएंगे. बताया जा रहा है कि लीग के सभी मैच मुंबई में ही खेले जाएंगे.


 nlgvc2
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *