New Delhi: हार्दिक पंड्या से पहले इस TV एक्टर के साथ रिलेशनशिप में थी नताशा स्टेनकोविक, चौंका देने वाली है ब्रेकअप की वजह

New Delhi: हार्दिक पंड्या से पहले इस TV एक्टर के साथ रिलेशनशिप में थी नताशा स्टेनकोविक, चौंका देने वाली है ब्रेकअप की वजह

नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) मंगलवार (14 फरवरी) को दूसरी बार मॉडल नताशा स्टेनकोविक से शादी रचाने वाले है. बता दें कि दोनों कई साल से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों ने साल 2020 में एक दूसरे संग कोर्ट मैरिज की थी. हार्दिक धूमधाम से शादी करने के लिए दोबारा शादी कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं हार्दिक पंड्या के जिंदगी में आने से पहले नताशा का ब्वॉयफ्रेंड कौन था. अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं.

नताशा नच बलिए के दौरान टीवी एक्टर अली गोनी के साथ रिलेशनशिप में थी. अली नच बलिए शो में उनके साथी थे. हालांकि, नताशा ज्यादा दिनों तक अली के साथ रिलेशनशिप में नहीं रही थी. दोनों का जल्द ही ब्रेकअप हो गया था. कई खबरों के अनुसार यह बताया जा रहा था कि नताशा और अली की  संस्कृति अलग-अलग थी जिसकी वजह से दोनों ने एक दूसरे से अलग होने की ठानी. अली गोनी ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि उन दोनों की संस्कृति काफी अलग थी. इसके अलावा वह किसी इंडियन लड़की को डेट करना चाहते थे.

नाइट क्लब में हुई थी हार्दिक से मुलाकात

कई रिपोर्ट के आधार पर कहे तो हार्दिक और नताशा स्टेनकोविक एक दूसरे से पहली बार एक नाइट क्लब के दौरान मिले थे. दोनों की मुलाकात बहुत ही जल्दी प्यार में बदल गई थी. नताशा को उस समय नहीं पता था कि हार्दिक एक क्रिकेटर हैं. बता दें कि नताशा ने जुलाई 2020 में एक लड़के को जन्म दिया था. जिसका नाम उन्होंने अगस्त्य रखा.

Leave a Reply

Required fields are marked *