New Delhi: वॉट्सऐप को भी आपके वैलेंटाइन का ख्याल, आपके लिए लाया फ्री में स्पेशल चीज, खुलकर करें इजहार

New Delhi: वॉट्सऐप को भी आपके वैलेंटाइन का ख्याल, आपके लिए लाया फ्री में स्पेशल चीज, खुलकर करें इजहार

Valentine’s Day Stickers: आज वैलेंटाइन डे है. 14 फरवरी का दिन प्रेमी-जोड़ों के लिए काफी खास होता है. इस खास दिन के और भी स्पेशल बनाने के लिए वाट्सऐप ने स्पेशल स्टीकर लॉन्च किए हैं. इन स्टीकर्स की मदद से आप अपने प्यार को अच्छे से बयां कर सकते हैं. आप अपने दिलबर को अपने दिल की सच्ची भावनाओं का इजहार केवल स्टीकर्स के माध्यम से कर सकते हैं. इन स्टीकर्स को एंड्रॉयड और आईओएस (iOS) दोनों डिवाइस पर फ्री में शेयर किया जा सकता है.

ज्यादातर लोगों ने अपने पार्टनर को प्रपोज करने या विश करने के कई तरीके सोचे होंगे, लेकिन आप वॉट्सऐप के विशेष वैलेंटाइन स्टिकर्स का उपयोग करके आसानी से अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं. स्टीकर भी एक-दो नहीं है, बल्कि पूरी लिस्ट है. ऐसे कई स्टीकर हैं, जो आपके प्यार की अलग-अलग भावनाओं को व्यक्त करने के लिए विशेष तौर पर बनाए गए हैं. वैलेंटाइन तो तभी है, जब आप अपने दिल की बात अच्छे से कह पाएं. तो चलिए बताते हैं कि आप कैसे इन स्टीकर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.

एंड्रॉयड और iOS पर कैसे डाउनलोड करें ये स्टीकर

>> आपके पास जो भी डिवाइस है, उस पर वॉट्सऐप खोल लें.

>> इसके बाद आप उस शख्स के नाम पर टैप करें, जिन्हें आप वैलेंटाइन डे के स्टीकर भेजना चाहते हैं.

>> अब वॉट्सऐप में प्लस आइकन पर क्लिक करें.

>> प्लस आइनक पर क्लिक करके आप फर्स्ट पार्टी स्टीकर पैक एक्सेस कर पाएंगे.

>> अब लव और वैलेंटाइन डे के स्टीकर्स के लिए सर्च करें.

>> जो स्टीकर पैक आपको पसंद आते हैं, उन्हें डाउनलोड कर लें.

>> डाउनलोड पूरा होने के बाद आप उनमें से कोई भी स्टीकर अपने वैलेंटाइन को भेज पाएंगे.

एक साथ भेजें कई स्टीकर

ऊपर जो तरीका बताया गया है वह फर्स्ट पार्टी स्टीकर्स पैक के बारे में है. मतलब वह सीधे वॉट्सऐप के स्टीकर हैं. इसके अलावा अपने डिवाइस के प्ले स्टोर (एंड्रॉयड के लिए) या ऐपल ऐप स्टोर (iOS के लिए) पर जाकर थर्ड पार्टी स्टीकर्स भी डाउनलोड कर सकते हैं. ये स्टीकर काफी अच्छे और फ्री होते हैं, और लाखों की संख्या में लोग इनका इस्तेमाल करते हैं, फिर भी हम आपको इन्हें डाउनलोड करने की सलाह नहीं देंगे. आप यदि ऐसा करते हैं तो उसके जुड़े जोखिम के बारे में भी आपको पता होना चाहिए.


 3wcnmh
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *