नई दिल्ली: घड़ियों के शौकीनों को पता है कि उनके लिए उसकी क्या वैल्यू है. यही कारण हैं कपड़ों से ज्यादा महंगी लग्जरी घड़ियां बिकती हैं. इन घड़ियों को इन्वेस्टमेंट के तौर पर भी देखा जाता है. कई घड़ियां तो ज्वैलरी के तौर पर ही बनाई जाती हैं. इनकी कीमत हजारों-लाखों नहीं बल्कि करोड़ों रुपये में होती है. ये हैं दुनिया की 8 सबसे महंगी घड़ियां.
दुनिया की सबसे महंगी घड़ी Graff Diamonds द्वारा बनाई गई Hallucination है. इसमें अलग-अलग रंग और कट के 110 कैरेट हीरे लगे हैं. इन्हें एक प्लेटिनम के ब्रेसलेट पर सजाया गया है. 2014 में लॉन्च हुई इस घड़ी की कीमत5.5 करोड़ डॉलर (लगभग 455 अरब रुपये) है.
दूसरे नंबर पर है इसी कंपनी की The Fascination, जिसकी कीमत 4 करोड़ डॉलर है. इस घड़ी में 152.96 कैरेट के सफेद हीरे जड़े हैं. इसका उत्पादन 2015 में हुआ था.
तीसरे नंबर पर है Patek Philippe Grandmaster Chime. इसकी कीमत 3.1 करोड़ डॉलर है. इसमें आगे औप पीछे दोनों जगह डायल हैं. ये इस कंपनी द्वारा बेची गई सबस महंगी घड़ी है. इसे 2019 में बनाया गया था.
दुनिया की चौथी सबसे महंगी घड़ी है Breguet Grande Complication Marie Antoinette. इसकी कीमत 3 करोड़ डॉलर है. ये एक एंटिक घड़ी है. इसे बनाने में करीब 40 साल का समय लगा. इसे 1827 में बनाया गया था और ये 1900 में चोरी भी हो चुकी है. हालांकि, अब ये एक म्यूजियम में सुरक्षित है.
पांचवी सबसे महंगी घड़ी है Jaeger-LeCoultre Joaillerie 101 Manchette. इसकी कीमत 2.6 करोड़ डॉलर है. इसे खासतौर पर यूके की महारानी एलिजाबेथ II के लिए बनाया गया था. इसका निर्माण 2012 में हुआ था.
छठी सबसे महंगी घड़ी Patek Philippe की Henry Graves Supercomplication है. इसकी कीमत 2.6 करोड़ डॉलर है. ये घड़ी 1933 में बनाई गई थी. इसे बनाने में करीब 7 साल का वक्त लगा था.
दुनिया की सातवीं सबसे महंगी घड़ी है Chopard 201-Carat. इसकी कीमत 2.5 करोड़ डॉलर है. इसमें 847 हीरे जड़े हैं जो कुल 201 कैरेट के हैं. इसका निर्माण 2000 में हुआ था.
आठवीं सबसे महंगी घड़ी का खिताब रोलेक्स के पास है. कंपनी की Paul Newman Daytona की कीमत 1.87 करोड़ डॉलर है. यह कीमत एक बोली में लगाई गई थी. इसका निर्माण 1968 में हुआ था.