Rajasthan: राजस्व मंत्री ने BJP MLA से कहा- कांग्रेस में आइए; विश्वेंद्र सिंह विधायक से बोले-डिनर पर घर आएं, जिस अफसर की गलती होगी उसे आपके सामने सजा दूंगा

Rajasthan: राजस्व मंत्री ने BJP MLA से कहा- कांग्रेस में आइए; विश्वेंद्र सिंह विधायक से बोले-डिनर पर घर आएं, जिस अफसर की गलती होगी उसे आपके सामने सजा दूंगा

विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायकों के सवालों पर कई मंत्री घिरते दिखे। कई मंत्रियों के जवाब से सदन में गर्मागर्मी हुई। मंत्री रामलाल जाट ने सवाल के जवाब के दौरान बीजेपी विधायक अभिनेष महर्षि को कांग्रेस ज्वायन करने का ऑफर दे दिया। इस पर महर्षि ने कड़ी आपत्ति जताई।

नए तहसील बनाने से जुड़े सवाल पर राजस्व मंत्री रामलाल जाट के जवाब पर बीजेपी विधायक अभिनेष महर्षि ने आपत्ति जताई। राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि इनके क्षेत्र चूरू की उप तहसील राजलदेसर को तहसील में क्रमोन्नत करने की घोषणा की है, इसे पूरा किया जा रहा है। अप्रैल से घोषणाएं लागू होंगी। विधायक को शंका है तो पुराना रिकॉर्ड देख लीजिए। मंत्री जाट ने महर्षि से कहा- आपको तो वापस कांग्रेस में आकर जीतकर आना चाहिए।

मंत्री के जवाब पर बीजेपी विधायक अभिनेष महर्षि ने पलटवार करते हुए कहा कि मुझे कहां रहना है इस बात की चिंता आप मत कीजिए। मैं बीजेपी में रहूंगा,कांग्रेस के छक्के छुड़ाउंगा। सभापति ने मंत्री के जवाब के बाद महर्षि को आगे बोलने की अनुमति नहीं दी। उदयपुर में पर्यटन विकास कोष से महाराणा प्रताप से जुड़े ऐतिहासिक स्थानों के विकास की धीमी गति पर बीजेपी विधायक धर्मनारायण जोशी ने सवाल उठाए। पर्यटन मंत्री विश्वेंद सिंह ने कहा कि 2021-22 के बजट में पर्यटन विकास कोष में 500 करोड़ रुपए के प्रावधान की घोषणा की गई थी, जिसे 2022-23 के बजट में बढ़ाते हुए 1000 करोड़ करने की घोषणा की गई है। धर्मनारायण जोशी ने कहा कि जवाब में जो आंकड़े बताए हैं उससे साफ है कि ​काम की गति बहुत लचर है, गुमराह करने वाला जवाब दिया है, ऐसे अफसरों पर कार्रवाई हो।

मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा- एमएलए साहब डिनर पर आइए, राठौड़ बोले- डिनर से काम नहीं चलेगा जवाब दीजिए

मंत्री विश्वेंद्र ने कहा-गुमराह कौन किसको कर रहा है, यह तो आप एमएलए साहब मेरे घर पधारिए। चाय पर या डिनर पर आइए, आप बता देना, जिसकी गलती होगी उसे आपके सामने सजा दूंगा। डिनर आॅफर कर रह हूं, केवल खाना नहीं, राजेंद्र राठौड़ वाला डिनर। इस पर सभापति राजेंद्र पारीक ने दखल देते हुए कहा कि विधायक ने देरी का कारण पूछा है? मंत्री ने कहा कि दो साल कोविड में खराब हो गए। पहले यह काम देवस्थान विभाग के पास था, अब यह काम पीडब्ल्यूडी और यूडीएच के पास है। दोनों ही विभाग मेरे पास नहीं हैं। इस पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि डिनर,लंच से काम नहीं चलेगा, सवाल का जवाब दीजिए, मंत्रिमंडल की सामूहिक जिम्मेदारी होती है, आपके पास विभाग नहीं होने का क्या तुक है। इसके जवाब में मंत्री विश्वेद्र सिंह ने कहा- क्या उत्तर चाहते हो, आप जैसा चाहें वैसा जवाब दे देता हूं।

वन मंत्री ने कहा-फोरेस्ट की जमीन को आवासीय में कन्वर्ट नहीं कर सकते

बीजेपी विधायक कल्पना देवी ने कोटा के केवल नगर और लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र में वन भूमि की जमीन पर बसे लोगों को हो रही दिक्कतों पर सवाल उठाए। वन मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि फोरेस्ट की जमीन को आवासीय उपयोग के लिए कंवर्ट नहीं किया जा सकता। नई गाइडलाइन में साफ लिखा है वन विभाग की जमीन को आवासीय काम में कन्वर्जन की अनुमति नहीं दी जा सकती। कल्पना देवी के सवाल पर वन मंत्री ने कहा कि कोटा के केवल नगर सहित कई इलाकों में वन भूमि पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। इसे ​आवासीय में कन्वर्जन करने की अनुमति नहीं दे सकते।

बीजेपी विधायक कल्पना देवी बोलीं- आजादी से पहले बसे हुए लोग अतिक्रमी कैसे?

कल्पना देवी ने मंत्री के जवाब पर सवाल उठाते हुए कहा कि आजादी से पहले लोग इस जगह पर रह रहे हैं, ये अतिक्रमी कैसे हो गए? यहां पर कारखानें लगे हुए हैं, लोग रह रहे हैं। वन मंत्री ने कहा कि जमीन वन विभाग के नाम है, वन विभाग की जमीन पर कोई है तो उसे हम अतिक्रमी ही मानेंगे। कल्पना देवी ने कहा कि इस इलाके में एक साल पहले तक पीएम आवास बन रहे थे। जब यह वन क्षेत्र था तो साल भर पहले तक पीएम आवास योजना के घर बनाने की मंजूरी कैसो दे रहे थे और अब साल भर से बंद क्यों कर दिया? गावं पहले बसा हुआ था, वन विभाग तो बाद में आया है। सभापति ने इस मामले में दखल देते हुए कहा कि मंत्री ने साफ जवाब दे दिया है कि वन भूमि को आवासीय में कंवर्ट करने का प्रावधान नहीं है, इसके बाद क्या रह जाता है।


 67de8m
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *