इटावा: नसबंदी के दौरान महिला की मौत; CHC में लगे शिविर में कराया ऑपरेशन, हालत बिगड़ने पर सैफई रेफर थी

इटावा: नसबंदी के दौरान महिला की मौत; CHC में लगे शिविर में कराया ऑपरेशन, हालत बिगड़ने पर सैफई रेफर थी

इटावा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को नसबंदी कराने के दौरान एक महिला की मौत हो गई। सीएचसी पर महिला नसबंदी कैंप का आयोजन किया गया। 11 महिलाओं की नसबंदी करने का रजिस्ट्रेशन हुआ था। जिसमें 6 सफल ऑपरेशन हुए। इसके बाद सातवें नंबर पर नसबंदी के लिए 35 वर्षीय संगीता पहुंची।

पति हरिपाल की हालत का कहना है कि नसबंदी के दौरान ही महिला की हालत बिगड़ गई। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां उनकी हालत को गंभीर बताते हुए सैफई ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। उपचार के दौरान देर शाम संगीता की मौत हो गई।

11 महिलाओं ने कैंप में कराया था रजिस्ट्रेशन

मामला शेखपुर पचार थाना चौबिया का है। यहां पर ​​​​बसरेहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिला नसबंदी कैंप लगा था। जानकारी के मुताबिक, शिविर में 11 महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया। 6 ऑपरेशन होने के बाद सातवें नंबर पर नसबंदी के लिए 35 वर्षीय संगीता पहुंची। लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी हालत बिगड़ गई।

देर शाम सैफई में महिला की मौत

पति ने कहा कि ऑपरेशन के कुछ देर बाद ही डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर किया। वहीं से फिर सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा गया। उपचार के दौरान देर शाम महिला की मौत हो गई। बसरेहर स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. विकास सचान ने बताया कि इटावा जिला अस्पताल पर नियुक्त सर्जन डॉक्टर कैंप के दौरान महिला नसबंदी करने आए थे।

आज शव का होगा पोस्टमार्टम

उसी दौरान एक महिला की हालत बिगड़ी। फिलहाल मंगलवार को महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। बता दें कि परिजनों ने अब तक इस मामले में कुछ नहीं कहा है। वहीं, पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Required fields are marked *