Pulwama Attack में 19 आतंकवादी शामिल थे, 8 को किया जा चुका है ढेर, कई आंतकी पाकिस्तान में छिपे हैं

Pulwama Attack में 19 आतंकवादी शामिल थे, 8 को किया जा चुका है ढेर, कई आंतकी पाकिस्तान में छिपे हैं

आज ही के दिन यानी कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में बड़ा आतंकी हमला हुआ था। इस आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। पुलवामा हमला भारत में हुए बड़े आतंकी हमलों में एक है। इस हमले को अंजाम देने में पाकिस्तान का भी हाथ रहा है। हालांकि, भारत ने इस आतंकी हमले का बदला ले लिया है। इस आतंकी हमले के बाद भारत ने जिस तरीके से पाकिस्तान को सबक सिखाया, वैसा पहले कभी नहीं हुआ। भारत की ओर से बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक किया गया। हालांकि, इस आतंकवादी हमले में कुल 19 आतंकवादी शामिल थे। कश्मीर के एडीजीपी विजय कुमार ने इस हमले में शामिल आतंकियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। 

एडीजीपी विजय कुमार ने कहा कि 2019 में हुए पुलवामा आतंकी हमले में 19 आतंकवादी शामिल थे, जिसमें 8 मारे गए हैं और 7 जेल में बंद हैं बाकी के 4 में से 3 पाकिस्तानी पाकिस्तानी में हैं और एक और आतंकवादी जो कश्मीर का है वह भी पाकिस्तान में जिंदा है। पिछले 3 सालों में जैश की कमर टुटी है। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि जैश का कोई भी पुराना आतंकवादी नहीं बचा है। अभी 7-8 स्थानीय जैश के आतंकवादी हैं और 5-6 आतंकवादी पाकिस्तानी हैं, पिछले 6 महीने से जैश स्थानीय मॉड्युल बढ़ा रहा है। हमारा फोकस नार्को टेररिस्ट और टेरर फंडिग पर है। उन्होंने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद के 7-8 स्थानीय आतंकवादी बचे हैं और पुलवामा में सक्रिय मूसा सुलेमानी सहित 5-6 पाकिस्तानी आतंकवादी जल्द ही मार गिराए जाएंगे। 

विजय कुमार ने साफ तौर पर कहा कि JeM ने पिछले 6 महीनों से भर्ती बढ़ा दी है। अब उन्हें जम्मू-कश्मीर में फलने-फूलने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि इस समय कश्मीर में 37 सक्रिय आतंकवादी हैं। श्रीनगर में कोई नया आतंकी भर्ती नहीं है। सीआरपीएफ के विशेष महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी के नेतृत्व में बल, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना के अधिकारियों ने पुलवामा के शहीदों के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि अपने वीर नायकों को याद करते हैं जिन्हें हमने इस दिन पुलवामा में खो दिया था। हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे। उनका साहस हमें एक मजबूत और विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करता है।


 tepepv
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *