UP: रामजन्मभूमि को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार; गर्लफ्रेंड के भाई को फंसाने की थी साजिश, महाराष्‍ट्र से पत्‍नी संग पकड़ा गया

UP: रामजन्मभूमि को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार; गर्लफ्रेंड के भाई को फंसाने की थी साजिश, महाराष्‍ट्र से पत्‍नी संग पकड़ा गया

राम जन्मभूमि मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्‍स और उसकी पत्‍नी को महाराष्‍ट्र के अहमदनगर से गिरफ्तार किया गया है। 2 फरवरी को सुबह लगभग पांच बजे राम जन्‍मभूमि परिसर के पड़ोस में रहने वाले मनोज कुमार को किसी ने फोन पर राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।

अयोध्‍या पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपी ने अपनी गर्लफ्रेंड के भाई को फंसाने के लिए उसके मोबाइल नंबर का प्रयोग कर नेट कालिंग से राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दी थी। अयोध्या के सर्कल ऑफिसर (CO) एसके गौतम ने बताया कि मनोज कुमार के पास जिस नंबर से फोन आया सर्विलांस के जरिए उसकी जांच की गई। पता चला कि अनिल रामदास घोड़के उर्फ बाबा जान मूसा नाम के व्यक्ति ने दिल्ली के बिलाल को फंसाने की नीयत से नेट कालिंग करते हुए उसके नाम से धमकी दी।

पुलिस टीम ने अनिल रामदास घोड़के और उसकी पत्‍नी जार्ड संतन शाणी एश्वेरा उर्फ आयरन सैटर्न हेल को अहमदनगर के डिगरज महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी लगातार पुलिस को गुमराह कर रहे थे। खुद को कभी चेन्नई तो कभी महाराष्ट्र का निवासी बता रहे थे।

अनजान नंबर से आया था फोन

SP सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि मनोज कुमार के फोन पर सुबह करीब 5 बजे एक अनजान नंबर से फोन आया था। जब मनोज ने उनसे पूछा कि आप कौन हैं? कहां से बोल रहे हैं, तो फोन करने वाले ने कहा कि मैं दिल्ली से बोल रहा हूं। आज सुबह दस बजे तक राम जन्मभूमि उड़ा दूंगा।

9 मोबाइल फोन, दो कुरान समेत कई दस्तावेज मिले

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से नौ मोबाइल फोन, लैपटॉप, दो कुरान, दो मुस्लिम टोपी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, चेक बुक, बर्थ सर्टिफिकेट, इलेक्शन कमीशन के सादा फॉर्म, संशोधित आधार कार्ड, ताबीज माला समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं।

दिल्ली मेट्रो स्टेशन को भी बम से उड़ाने की दी थी धमकी

CO गौतम के मुताबिक आरोपी अनिल रामदास घोड़के ने इससे पहले भी इस तरह की हरकत की है। वह रामजन्मभूमि के साथ दिल्ली मेट्रो स्टेशन को भी बम से उड़ाने की धमकी दे चुका है।


 hnkort
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *