नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका में 10 फरवरी से शुरू हुए आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप (ICC Women’s T20 World Cup) का पहला मुकाबला ही बेहद रोमांचकारी रहा. श्रीलंका ने अपने से मजबूत मानी जा रही मेजबान साउथ अफ्रीका को 3 रन से हरा दिया. आईसीसी इवेंट में ऐसा उलटफेर 20 साल बाद देखने को मिला है. 2003 में मेंस वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन साउथ अफ्रीका में हुआ था. टूर्नामेंट के पहले मैच में मेजबान टीम को हार का सामाना करना पड़ा था. तब वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को 3 रन से शिकस्त दी थी.
केपटाउन में ग्रुप ए के पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. 28 रन पर पहला विकेट खोने के बाद श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने विशमी गुणरत्ने के साथ दूसरे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की. कप्तान ने 50 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 68 रन बनाए. विशमी गुणरत्ने ने 34 गेंद पर 35 रन बनाए. इसमें 4 चौके शामिल थे. श्रीलंका ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 129 रन का स्कोर खड़ा किया.
6 गेंदों में चाहिए थे 13 रन
साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे. मेजबान टीम ने 72 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे. अंतिम ओवर में साउथ अफ्रीका को जीतने के लिए 13 रन चाहिए थे, लेकिन सुगंधिका कुमारी ने इस ओवर में सिर्फ 9 रन दिए और श्रीलंका ने रोमांचक मुकाबले में 3 रन से जीत हासिल कर ली. साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 126 रन ही बना सकी.
कप्तान सुने लूस ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 27 गेंद में एक छक्के लगाकर 28 रन की पारी खेली. श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू प्लेयर ऑफ द मैच बनीं. टर्निंग पॉइंट मैच का 13वां ओवर रहा, जिसमें सुगंधिका ने 3 गेंदों के भीतर साउथ अफ्रीका के 2 धुरंधर बैटर को पवेलियन भेज दिया. सुगंधिका कुमारी ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए.