नई दिल्ली: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का पहला मुकाबला नौ फरवरी से नागपुर स्थित विदर्भ क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मुकाबले में कुछ भी अच्छा साबित होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है. कंगारू टीम नागपुर में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले पहल पहली पारी में महज 177 रन पर ढेर हो गई. वहीं गेंदबाजी के दौरान जब भारतीय बल्लेबाजों को जल्द से जल्द पवेलियन लौटाने की बारी आई तो उसके कई क्षेत्ररक्षकों ने अहम मौके पर कैच टपकाए. नतीजा यह रहा कि भारतीय टीम पहली पारी में 400 रन का बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही.
वसीम जाफर ने ऑस्ट्रेलिया का उड़ाया मजाक:
नागपुर में ऑस्ट्रेलियाई टीम की खराब फील्डिंग को देख भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने अनोखे अंदाज में मजाक उड़ाया है. दरअसल, 44 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें लिखा हुआ है A फॉर ऑस्ट्रेलिया, B फॉर बॉल, C फॉर कैच, D फॉर ड्रॉप. इसके साथ ही उन्होंने खिल्ली उड़ाते हुए इमोजी लगाई है.
भारत ने बनाए 400 रन:
ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में महज 177 रन पर सिमट जाने के बाद भारतीय टीम अपनी पहली पारी का आगाज करते हुए 400 रन बनाने में कामयाब रही. ब्लू टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए कैप्टन रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 120 रन की शतकीय पारी खेली. इसके अलावा निचले क्रम में अक्षर पटेल (84) और रवींद्र जडेजा (70) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्द्धशतक लगाया.
दूसरी पारी में भी मेहमान टीम के हालात खराब.
नागपुर टेस्ट में पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम 223 रन की बढ़त हासिल करने में कामयाब रही. वहीं दूसरी पारी में मेहमान टीम के बल्लेबाज जब बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरे तो यहां भी उनके बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना करने में नाकामयाब रहे. हाल यह है कि विपक्षी टीम के आधे बल्लेबाज महज 56 रन पर ही पवेलियन लौट चुके हैं. भारतीय टीम नागपुर टेस्ट को जीतने से अब केवल पांच विकेट और दूर है.