IND vs AUS 1st Test Match: ऑस्ट्रेलिया की बड़ी हार, भारत को पारी और 132 रन से मिली जीत

IND vs AUS 1st Test Match: ऑस्ट्रेलिया की बड़ी हार, भारत को पारी और 132 रन से मिली जीत

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमें नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेले गए पहले टेस्ट मैच में आमने सामने थीं. भारत को पहले मैच में पारी और 132 रन से बड़ी जीत मिली. तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 91 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने 5 विकेट झटके. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 जबकि भारतीय टीम ने 400 रन बनाए थे. इस तरह से भारतीय टीम ने 4 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल हालांकि तीसरे दिन शतक से चूक गए. जडेजा ने 70 तो अक्षर ने 84 रन बनाए. भारत ने पहली पारी में 400 रन बनाए. टीम इंडिया को पहली पारी में 223 रन की बढ़त मिली है. ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी ने सबसे ज्यादा 7 विकेट लिए.

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाए. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में बनाए गए कुल रन संख्या से 144 रन आगे है. हालांकि अभी उसके 3 विकेट बचे हुए हैं. रवींद्र जडेजा 66 और अक्षर पटेल 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों ने आठवें विकेट के लिए 81 रन जोड़ लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए पदार्पण कर रहे स्पिनर टॉड मर्फी ने 36 ओवर में 82 रन देकर पांच विकेट चटकाए. हालांकि अन्य कंगारू गेंदबाजों को दूसरे दिन कोई खास सफलता हासिल नहीं हुई.

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने से ठीक पहले कंगारू टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने नाथन लॉयन की गेंद पर जडेजा का कैच टपकाकर ऑस्ट्रेलिया की मुसीबतें और बढ़ा दी. इससे पहले भारत ने पहले दिन के स्कोर एक विकेट पर 77 रन से आगे खेलना शुरू किया था. धीमी पिच पर जहां दूसरे भारतीय बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल हो रहा था, वहीं रोहित ने बेहद संयम के साथ खेलते हुए 120 रन बनाए.


 7uicll
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *