अगर इस वैलेंटाइन डे आप अपनी वाइफ को खुश करना चाहते हैं तो उन्हें एक अच्छा सा फोन गिफ्ट कर दीजिए. आज हम आपको एक फोन पर मिलने वाले बेहतरीन ऑफर के बारे में बता रहे हैं, जिससे आपका काम आसान हो जाएगा...
फ्लिपकार्ट पर फ्लिप हार्ट डेज़ सेल एक दिन में खत्म होने वाली है. ये सेल खासतौर पर वैलेंटाइन डे (Valentines Day) के मौके पर रखी गई है. सेल में एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट EMI जैसे ऑफर दिए जा रहे हैं. ऑफर पेज पर वीवो डेज़ के तहत वीवो के स्मार्टफोन को कम दाम में उपलब्ध कराया जा रहा है. ऐसे में अगर आप अपनी वाइफ को खुश करना चाहते हैं, लेकिन बजट को लेकर टेंशन में हैं, तो आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं.
वीवो डेज़ सेल में Vivo T1 44W को ग्राहक 19,999 रुपये के बजाए सिर्फ 12,999 रुपये में घर ला सकते हैं. खास बात ये है कि अगर आप एक साथ पैसे नहीं देना चाहते हैं तो आप हर महीने के 2,167 रुपये EMI पर खरीद सकते हैं. इस फोन की सबसे खास बात इसका 50 मेगापिक्सल सुपर नाइट कैमरा है. ऐसे में अगर आपकी वाइफ को फोटोग्राफी का शौक है तो वह और भी खुश हो जाएंगी.
वीवो टी1 में 6.44 इंच का FHD+ AMOLED पैनल है, जो प्रो मॉडल की तरह वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आता है. वीवो टी1 एंड्रॉइड 12 पर फनटच OS 12 के साथ चलता है. फोन आइस डॉन, मिडनाइट गैलेक्सी और स्टाररी स्काई कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दिया गया है.
कैमरे के तौर पर फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 2 मेगापिक्सल का मैक्रो यूनिट और 2 मेगापिक्सल का बोकेह कैमरा के साथ जोड़े गए 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर का इस्तेमाल किया गया है. सेल्फी के लिए फोन में एक 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है.
पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में कंपनी डुअल सिम सपोर्ट के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन देती है.