Realme 10 Pro Coca-Cola Edition को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये Realme 10 Pro का एक स्पेशल वेरिएंट है. इसके स्पेसिफिकेशन्स स्टैंडर्ड वेरिएंट जैसे ही हैं. इस नए रियलमी स्मार्टफोन में बैक में मैट इमीटेशन मेटल प्रोसेस का यूज किया गया है. यहां बैक में Coca-Cola का लोगो भी है. इसमें स्पेशल ऐप आइकन्स, बबली नोटिफिकेशन्स और क्लासिक कोका-कोला रिंगटोन के साछ कस्टमाइज्ड UI भी दिया गया है.
Realme 10 Pro Coca-Cola Edition को लिमिटेड नंबर में पेश किया जाएगा. इसकी कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 20,999 रुपये रखी गई है.
इस रियलमी स्मार्टफोन को बैक में Coca-Cola लोगो के साथ ब्लैक कलर वेरिएंट में पेश किया गया है. इस स्मार्टफोन की बिक्री 14 फरवरी को दोपहर 12 बजे से होगी. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट और रियलमी ऑनलाइन स्टोर से खरीद पाएंगे.
इस नए फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.72-इंच फुल-HD+ (1,080x 2,400 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में Adreno A619 GPU के साथ Snapdragon 695 5G प्रोसेसर मौजूद है.
Realme 10 Pro Coca-Cola edition कस्टमाइज्ड कोका-कोला थीम डिजाइन के साथ एंड्रॉयड 13 पर चलता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 108MP प्राइमरी कैमरा और 2MP पोट्रेट सेंसर दिया गया है.
सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 16MP कैमरा मौजूद है. Realme 10 Pro Coca-Cola Edition में 80s Cola filter दिया गया है. जो आपकी तस्वीर को 1980s में ट्रांसपोर्ट कर देता है. इसी तरह शटर साउंड की जगह बॉटल को खोलने की आवाज आती है.
Realme 10 Pro Coca-Cola Edition में फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.