सुकेश ने चाहत खन्ना को भेजा 100 करोड़ का नोटिस

सुकेश ने चाहत खन्ना को भेजा 100 करोड़ का नोटिस

एक्ट्रेस चाहत खन्ना को तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने 100 करोड़ रुपए के मानहानि का लीगल नोटिस भेजा है। सुकेश चंद्रशेखर के वकील ने कहा है कि चाहत के दिए बयान की वजह से सुकेश की इमेज को काफी नुकसान हुआ है। सुकेश के वकील अनंत मलिक ने चाहत को 7 दिनों के अंदर अपना बयान वापस लेने या फिर केस का सामना करने का अल्टीमेटम दिया है।

3 जनवरी को चाहत खन्ना ने पटियाला हाउस कोर्ट में सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ बयान देते हुए कहा था कि सुकेश ने उन्हें धोखे से जेल में मिलने बुलाया था और घुटनों के बल बैठकर प्रपोज भी किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुकेश ने चाहत के इस बयान का जवाब भी दिया था, उसने लेटर के जरिए जवाब में लिखा, मुझे उन औरतों में कोई दिलचस्पी नहीं है जो पहले से शादीशुदा हैं या जिनके बच्चे हैं। मैं चाहत खन्ना जैसा गोल्ड डिगर (पैसे के लिए रिश्ते रखने वाली) नहीं हूं। चाहत और निक्की तंबोली से मेरा संबंध सिर्फ प्रोफेशनल वजहों से है।

चाहत ने कहा था- एंजल नाम की महिला उसे तिहाड़ जेल ले गई थी

चाहत खन्ना ने कुछ दिन पहले एक स्टेटमेंट में कहा था कि 18 मई, 2018 को मुंबई एयरपोर्ट पर उनकी मुलाकात एक महिला से हुई जिसका नाम एंजल खान था। उसने चाहत से कहा कि वो उन्हें लेकर एक इवेंट में जाएगी, लेकिन इवेंट में न जाकर वो चाहत को लेकर तिहाड़ जेल चली गई। चाहत का कहना था कि जब उन्हें महसूस हुआ कि वो तिहाड़ में हैं तो उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया।

चाहत ने कहा, मुझे पता था कि मैं फंस गई हूं और मैं अपने दो बच्चों के बारे में सोचकर घबरा गई, जो मेरे पेरेंट्स के साथ मुंबई में थे। कार से उतरते ही हमें एक कमरे में ले जाया गया। मुझे याद है कि कमरा लैपटॉप, घड़ियों और महंगी लग्जरी चीजों से भरा हुआ था। वहां पर दुनिया भर के ब्रांडेड बैग थे। उस छोटे से कमरे में सब कुछ भरा हुआ था।

सुकेश पहचान बदलकर मिला और फिर प्रपोज कर दिया

चाहत ने कहा कि कुछ देर बाद उनके सामने सुकेश आया और अपने आप को तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे, जयललिता का भतीजा बताया। उसने कहा है कि वो मेरा बहुत बड़ा फैन है और मेरे टीवी शोज भी देखता है। उसने मुझे फिर घुटनों के बल बैठ कर प्रपोज किया और कहा कि वो मेरे बच्चों का बाप बनने के लिए भी तैयार है। मैं ये सब देख कर काफी डर गई और रोने लगी। जेल से लौटते वक्त एंजल ने मुझे 2 लाख रुपए शगुन के तौर पर भी दिए।

सुकेश ने चाहत के आरोपों को खारिज किया था

सुकेश ने चाहत के उस बयान को भी खारिज किया जिसमें चाहत ने कहा था कि उन्हें धोखे से तिहाड़ जेल लाया गया था। सुकेश ने लेटर में लिखा, चाहत कहती हैं कि उन्हें पता ही नहीं चला कि उन्हें तिहाड़ जेल लाया जा रहा है, मैं कहता हूं कि वो क्या 10 साल की बच्ची हैं जिसे ये नहीं पता चलेगा कि उन्हें कहां ले जाया जा रहा है और कहां नहीं। एक 10 साल की बच्ची को भी पता होगा कि जेल कैसा होता है।

चाहत ने पुलिस में पहले क्यों नहीं शिकायत की

सुकेश ने अपने लेटर में चाहत को एक पेशेवर झूठी करार दिया था। उसने लिखा, चाहत जैसा कि दावा करती हैं कि वो मेरे बुलाने या धोखे से जेल में आई थीं, तो उन्होंने ये बात पुलिस में पहले ही क्यों नहीं बताई। 2018 के बाद उन्हें पुलिस में शिकायत करने से किसने रोका था?

सुकेश चंद्रशेखर 210 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी

पिछले साल ED ने सुकेश चंद्रशेखर और अन्य के खिलाफ 210 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार्जशीट दाखिल की थी। आरोप के मुताबिक सुकेश ने तिहाड़ जेल में सजा काटते हुए एक कारोबारी की पत्नी से जबरन वसूली की थी।

इस जबरन वसूली के केस में ED ने जैकलीन और नोरा फतेही को गवाह के तौर पर दर्ज किया है, इसलिए उन्हें जांच एजेंसी बार-बार पूछताछ के लिए बुला रही है। आरोप है कि सुकेश जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही के अलावा चाहत खन्ना और निक्की तंबोली जैसी एक्ट्रेसेस को अपने जाल में फंसाने की कोशिश कर चुका है।


 wo4gyx
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *