माफिया मुख्तार अंसारी की बहू निखत को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह अपने पति अब्बास अंसारी से मिलने चित्रकूट जेल पहुंची थी। निखत-अब्बास जेल में बैरक के बजाय एक बंद कमरे में मुलाकात कर रहे थे। यही नहीं, कमरे में बाहर से ताला लगा था। गुप्त सूचना के आधार पर DM-SSP ने छापा मारकर निखत को गिरफ्तार किया। उसके पास से दो मोबाइल फोन और विदेशी करेंसी बरामद किया। मामले में जेलर, डिप्टी जेलर और अब्बास समेत 7 के खिलाफ FIR दर्ज हुई है।
रजिस्टर पर नहीं थी निखत की एंट्री
चित्रकूट डीएम अभिषेक आनंद ने कहा, शुक्रवार को हमें सूचना मिली थी कि जेल में बंद संवेदनशील कैदी अवैध तरीके से मुलाकात कर रहे हैं। इस पर एसपी के साथ जेल में छापा मारा गया। वहां अब्बास अपनी बैरक में नहीं मिला।
डीएम ने आगे कहा, जेल कर्मियों ने बताया कि वह मिलाई करने गया है। रजिस्टर चेक किया गया, तो उस पर किसी की एंट्री नहीं थी। इसके बाद जेल परिसर के कमरों की तलाशी ली गई। एक कमरे में बाहर से ताला लगा था, जिसे खुलवाया गया, तो अंदर अब्बास और उसकी पत्नी निखत मिली। तलाशी में निखत के पास से मोबाइल फोन और आपत्तिजनक सामान मिला है।
दो मोबाइल फोन, विदेशी करेंसी बरामद
एसपी वृंदा शुक्ला ने कहा, गुप्त सूचना के बाद जेल में छापा मारा गया था। अब्बास अंसारी को पत्नी निखत के साथ एक कमरे से बरामद किया गया। तलाशी में निखत के पास से दो मोबाइल फोन व सऊदी अरब की करेंसी (रियाल) बरामद हुई है। गृह विभाग के आदेश पर DIG जेल प्रयागराज को जांच सौंपी गई है।
निखत ने पुलिस को दी धमकी
जेल सूत्रों के मुताबिक, तलाशी के दौरान निखत ने पुलिस टीम को देख लेने और परिणाम भुगतने की धमकी भी दी। मामले में रगौली चौकी प्रभारी श्याम देव सिंह ने कर्वी कोतवाली में अब्बास, उनकी पत्नी निखत, जेलर अशोक सागर, डिप्टी जेलर सुशील कुमार, ड्राइवर नियाज, कांस्टेबल जगमोहन समेत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने धारा-387, 222, 186, 506, 201, 120B समेत अन्य कई गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज कराया है।
पति-पत्नी की डिप्टी जेलर के कमरे में होती थी मुलाकात
अब्बास अंसारी मनी लॉड्रिंग केस में 18 नवंबर 2022 से चित्रकूट जेल में बंद है। मुकदमा दर्ज कराने वाले रगौली चौकी प्रभारी के मुताबिक, निखत बानो कई दिनों से चोरी-छिपे अपने पति अब्बास से डिप्टी जेलर के कमरे में मिलती थीं। इसकी सूचना डीएम और एसपी को दी गई। इसके बाद दोनों अफसरों ने जेल में छापा मारा।
निखत का ड्राइवर भी गिरफ्तार
चौकी इंचार्ज के मुताबिक, निखत का ड्राइवर भी इस साजिश में शामिल था, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों अब्बास अंसारी को फोन उपलब्ध कराते थे, अब्बास उसी फोन से मुकदमे के गवाहों को धमकाता था। उन्हें जान से मारने की धमकी भी देता था।