समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज वाराणसी में थे। काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने के बाद ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, बीजेपी के लोग जो बात कहें, उसे जमीन पर उतारें।
मैं बाबा विश्वनाथ के दरबार में हूं और प्रार्थना करता हूं कि भाजपा की कोई बात झूठी ना निकले। उन्होंने कहा कि 27 लाख करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट आएगा। मैं बाबा से कहूंगा कि 27 लाख करोड़ में से 5 लाख करोड़ काशी को भी मिले। बाकी 22 लाख करोड़ पूरे उत्तर प्रदेश में बराबरी से मिल जाए।
उन्होंने कहा, बीजेपी से मेरा यही कहना है आज इन्वेस्टर मीट है। उन्हें पूरा फोकस इन्वेस्टमेंट में करना चाहिए। मुख्यमंत्री और दिल्ली की सरकार उद्योगपतियों के लिए ऐसे कानून बनाएं जिससे उत्तर प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा निवेश आए।
सपा ने निकाली थी साइकिल यात्रा
भारत जोड़ो यात्रा पर अखिलेश ने कहा, कांग्रेस पार्टी का अपना एक कार्यक्रम है। सपा ने भी साइकिल यात्रा निकाली थी। इस समय अगर कोई बड़ा मुद्दा है तो वह बेरोजगारी, महंगाई, न्याय की कोई उम्मीद नहीं, बिजली महंगी हुई थी और अब किसानों की आय दुगुनी नहीं हो रही है।
गंगा से किया हुआ वादा तक नहीं पूरा कर सकी सरकार
भाजपा इन्वेस्टमेंट आने की बात कर रही है। जिस तरह से उन्होंने मां गंगा से किया था। उसी तरह न हो जाए। उन्होंने कहा कि मां गंगा कितनी साफ है भाजपा बताए मां गंगा का बैक्टीरिया काउंट कितना है ? COD कितना है ?
कॉरिडोर बनने का निर्णय सपा सरकार ने लिया था
अखिलेश यादव ने कहा कि काशी कॉरिडोर बनने का फैसला सपा ने लिया था। मकान लेने की शुरुआत भी तभी हुई थी। लेकिन ठप्पा भाजपा का लगा है। मैं आज बाबा के दरबार में कहता हूं कि ये समाजवादी पार्टी की योजना थी।