अयोध्या: सरयू नदी में नहाने गए दो युवक डूबे, युवकों को डूबते देख घाट पर फूल बेच रही मासूम चिल्लाई

अयोध्या: सरयू नदी में नहाने गए दो युवक डूबे, युवकों को डूबते देख घाट पर फूल बेच रही मासूम चिल्लाई

अयोध्या में शनिवार सुबह दो युवक स्नान करते सरयू नदी में डूब गए। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश कर रही है। पुलिस ने युवकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। मनीष तिवारी(30) पीयूष पांडेय (32) राम नगर पहाड़गंज नगर कोतवाली अयोध्या के रहने वाले है। दोनों युवक कार से सुबह तीन बजे सरयू स्नान के लिए सरयू पहुंचे थे।

दोनों युवकों की तलाश जारी

कोतवाल मनोज शर्मा ने बताया कि घटना सुबह तीन बजकर 30 मिनट की है। दोनों युवक नदी में स्नान कर रहे थे। तभी दोनों अचानक डूबने लगे। दोनों को डूबते हुए घाट पर फूल बेचने वाली एक छोटी लड़की ने देखा। तभी उसने घाट पर मौजूद अन्य लोगों को इसकी सूचना दी।

वहीं, स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों की तलाश कर रही है। पुलिस को दोनों युवकों के कपड़े घाट से मिले है।

Leave a Reply

Required fields are marked *