New Delhi: क्या रवींद्र जडेजा ने बेईमानी की? उंगली पर क्या लगाया, टीम इंडिया ने मैच रैफरी के सवाल पर दिया जवाब

New Delhi: क्या रवींद्र जडेजा ने बेईमानी की? उंगली पर क्या लगाया, टीम इंडिया ने मैच रैफरी के सवाल पर दिया जवाब

नई दिल्ली: रवींद्र जडेजा ने नागपुर टेस्ट से ही 6 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है. जडेजा का कमबैक शानदार रहा. उन्होंने वापसी पर अपनी पहली ही पारी में 5 विकेट झटके. हालांकि, पहले दिन रवींद्र जडेजा ने ऐसा कुछ किया, जिस वजह से वो विवादों में घिर गए हैं. दरअसल, भारतीय स्पिनर ने पहले दिन अपनी उंगली पर तेसाथी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से क्रीम जैसी चीज लेकर लगाते दिखे थे. इसके बाद से ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और पूर्व दिग्गजों ने उनपर सवाल खड़े किए. इसे बॉल टेम्परिंग से जोड़ने की कोशिश हो रही है. इस मामले पर मैच रैफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने भी टीम इंडिया को तलब किया था. टीम इंडिया ने इस मामले की हकीकत मैच रैफरी को बताई है.

ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर टेस्ट के पहले दिन रवींद्र जडेजा का उंगली पर कुछ लगाने का वीडियो वायरल होने के बाद इस स्पिनर और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को मैच रैफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने तलब किया था. उन्होंने वीडियो के जरिए इस वाकये की हकीकत जानने की कोशिश की. रिपोर्ट के मुताबिक, जडेजा पर किसी तरह का चार्ज नहीं लगाया गया है.

टीम इंडिया ने मैच रैफरी को हकीकत बताई

टीम इंडिया ने मैच रैफरी को साफ कर दिया है कि जडेजा ने अपनी उंगली पर पेन किलर क्रीम लगाई थी. जडेजा ने नागपुर टेस्ट के पहले दो सेशन में ही 22 ओवर गेंबाजी की थी. रवींद्र जडेजा ने 6 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी. ऐसे में उनकी उंगली में दर्द होना बड़ी बात नहीं. इसी दर्द से निजात पाने के लिए ही उन्होंने मोहम्मद सिराज से क्रीम अपनी फिंगर पर लगाई थी.

जडेजा ने पहले दिन 5 विकेट लिए थे

जिस वक्त रवींद्र जडेजा ने अपनी उंगली में पेन किलर क्रीम लगाई थी. वो 15 ओवर गेंदबाजी कर चुके थे और स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन और मैट रेनशॉ के विकेट हासिल कर चुके थे. ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. इसका वीडियो वायरल होने के बाद से ही विवाद शुरू हो गया था. कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने इसे बॉल टेम्परिंग से जोड़ना शुरू कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मामले को लेकर कोई आधिकारिक शिकायत मैच रैफरी से नहीं की है.


 bf7opz
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *