New Delhi: नागपुर टेस्ट के पहले दिन बैटिंग में हुआ बुरा हाल, दूसरे दिन पहुंचा अस्पताल, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के साथ ये क्या हुआ?

New Delhi: नागपुर टेस्ट के पहले दिन बैटिंग में हुआ बुरा हाल, दूसरे दिन पहुंचा अस्पताल, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के साथ ये क्या हुआ?

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में बॉर्डर गावस्कर का पहला टेस्ट खेला जा रहा है. इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले दिन अच्छा नहीं रहा था. मेहमान टीम पहली पारी में 177 रन पर सिमट गई थी. अब दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के लिए एक और बुरी खबर आई. टीम के वॉर्म अप सेशन के दौरान ही मैट रेनशॉ को अस्पताल ले जाना पड़ा. दरसअल, रेनशॉ के घुटने में अचानक तेज दर्द होने लगा. इसके बाद उन्हें एहतियातन जांच के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया. इसी वजह से वो दूसरे दिन फील्डिंग के लिए नहीं उतरे.

बता दें कि मैट रेनशॉ पहले दिन गोल्डन डक का शिकार हुए थे. वो अपनी ही गेंद पर आउट हो गए थे. उनका विकेट रवींद्र जडेजा ने लिया था. घुटने में सूजन की वजह से मैट रेनशॉ दूसरे दिन फील्डिंग के लिए नहीं उतरे हैं. वो घुटने में बैंडेज बांधे नजर आए थे. उनके स्थान पर एश्टन अएगर फील्डिंग कर रहे हैं. फिलहाल ये नहीं पता चला है कि रेनशॉ की चोट कितनी गंभीर है. लेकिन घुटने में दर्द होने की वजह से दूसरी पारी में उनका बल्लेबाजी करना मुश्किल लग रहा है.

मैट रेनशॉ को नागपुर टेस्ट में खिलाने के फैसले पर भी सवाल उठे थे. उन्हें ट्रेविस हेड के स्थान पर मौका दिया गया था. जबकि हेड ने पिछले साल टेस्ट में कमाल की बल्लेबाजी की थी. उन्होंने लगातार 5 अर्धशतक ठोके थे. ट्रेविस हेड ने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ दमदार शतक ठोका था. मैट रेनशॉ 2016-17 में ऑस्ट्रेलिया के पिछले भारत दौरे पर आए थे. उस सीरीज में उन्होंने कप्तान स्टीव स्मिथ (499 रन) के बाद सबसे अधिक 4 टेस्ट में 232 रन बनाए थे. उन्होंने 2 अर्धशतक जमाए थे.


 x25f2p
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *