नई दिल्ली: 3 साल पहले टीम इंडिया करीब पहुंचकर भी टी20 वर्ल्ड कप जीतने से चूक गई थी. तब ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में भारत के विश्व चैंपियन बनने के अरमान तोड़ दिए थे. इस बार भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ही महिला टी20 वर्ल्ड कप के खिताब की सबसे मजबूत दावेदार है. इसकी वजह भी है. यह महिला टी20 वर्ल्ड कप का 8वां सीजन है और इससे पहले 7 में से 5 खिताब ऑस्ट्रेलिया ने ही जीते हैं. ऐसे में इस टीम की बादशाहत का अंदाजा लगाया जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया को चुनौती देने का दम. दोनों टीमों में है. एक इंग्लैंड और दूसरा भारत. ये दोनों ही टीमें ग्रुप-बी में हैं. इन दोनों टीमों के अलावा वेस्टइंडीज, आयरलैंड और पाकिस्तान भी इसी ग्रुप में हैं.
हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम महिला टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 12 फरवरी को करेगी. इस दिन भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा. यह मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान में खेला जाएगा. भारत का दूसरा मैच 15 फरवरी को वेस्टइंडीज से होगा. ये मैच भी केपटाउन में ही खेला जाएगा. भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपने तीसरे ग्रुप मैच में 18 फरवरी को इंग्लैंड से भिड़ेगी. इसके बाद 20 फरवरी को आखिरी लीग में आयरलैंड से टक्कर होगी. यह दोनों मैच पोर्ट एलिजाबेथ (एबेरेहा) के सेंट जॉर्ज पार्क में खेले जाएंगे.
दोनों ग्रुप से 2-2 शीर्ष टीमें महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. पहला सेमीफाइनल 23 और दूसरा 24 फरवरी को केपटाउन में खेला जाएगा. फाइनल 26 फरवरी को केपटाउन में ही खेला जाएगा. फाइनल के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है.
महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत का स्क्वॉड: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सर्वाणी, पूजा वस्त्रकार, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे.