जसप्रीत बुमराह अंतिम 2 टेस्ट भी नहीं खेलेंगे, वर्ल्ड कप खतरे में, वापसी को लेकर आई बड़ी खबर

जसप्रीत बुमराह अंतिम 2 टेस्ट भी नहीं खेलेंगे, वर्ल्ड कप खतरे में, वापसी को लेकर आई बड़ी खबर

नई दिल्ली: जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) की चोट को लेकर बड़ी खबर आ रही है. भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) पहले 2 टेस्ट के लिए नहीं चुने गए हैं. अब रिपोर्ट आ रही है कि वे अंतिम 2 टेस्ट में भी नहीं खेल सकेंगे. यह टीम इंडिया (Team India) के लिए झटके की तरह है. बुमराह चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया में पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी नहीं उतर सके थे और भारतीय टीम सेमीफाइनल से हारकर बाहर हो गई थी. भारत में ही अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप खेले जाने हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट बुमराह को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता.

द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय थिंक टैंक जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता. इस कारण बुमराह को चोट से उबरने के लिए और समय दिया जाएगा. इस साल भारत में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहता. 29 साल के जसप्रीत बुमराह हालांकि अभी एनसीए में पूरी क्षमता से गेंदबाजी कर रहे हैं.

वनडे सीरीज में कर सकते हैं वापसी

जानकारी के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से वापसी कर सकते हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की सीरीज 17 से 22 मार्च तक खेले जानी है. बुमराह ने अंतिम इंटरनेशनल मुकाबला सितंबर 2022 में खेला था. पहले उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना गया था, लेकिन बाद में वे बाहर हो गए थे. उनकी जगह मोहम्मद शमी को शामिल किया गया था.

जसप्रीत बुमराह चोट के चलते शायद ही आईपीएल 2023 के भी पूरे मुकाबले खेल सकें. बीसीसीआई पहल ही साफ कर चुका है कि एनसीए फ्रेंचाइजी टीमों के साथ मिलकर खिलाड़ियों के वर्कलोड को देखेगा. वे लंबे समय से मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं.


 6kdbgy
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *