New Delhi: ChatGPT ने लिखा लव लेटर, 78% भारतीय खा गए धोखा, एक-एक शब्द कर देगा रोमांचित

New Delhi: ChatGPT ने लिखा लव लेटर, 78% भारतीय खा गए धोखा, एक-एक शब्द कर देगा रोमांचित

नई दिल्ली: जब से ChatGPT लॉन्च हुआ है, तब से सुर्खियों में बना हुआ. इसे सबसे तेज 100 मिलियन एक्टिव मंथली यूजर्स मिल चुके हैं. चैटजीपीटी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर आप कुछ भी सवाल पूछते हैं, तो उसका जवाब आपको लिख कर दिया जाता है. यह लगभग हर क्षेत्र में इस्तेमाल हो रहा है. लोग इससे अपने सवालों के जवाब हासिल कर रहे हैं. इस बीच ChatGPT के लव लेटर लिखने की जानकारी सामने आई है. खास बात यह है कि लोग इस बात की पहचान नहीं पा रहे हैं कि यह इंसान लिखा है या ChatGPT ने.

दरअसल, मैकेफी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के कारण प्रेम संबंधों पर पड़ने वाले असर पर एक सर्वे किया. सर्वे में 78% भारतीयों कहा कि यह लव लेटर इंसान द्वारा लिखा गया है. सर्वे से यह भी सामने आया कि दुनिया में हर चार में से एक शख्स लव लेटर लिखने के लिए एआई का इस्तेमाल कर रहा है.

इससे पहले चैटीजीपीटी ने एक विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा में 20 मिनट में 2,000 शब्दों का एक लेख लिखकर चैटजीपीटी ने सबको चौंका दिया था. इसके अलावा चैटजीपीटी ने अमेरिकी यूनिवर्सिटी के एमबीए, मेडिकल और लॉ जैसे प्रोफेशनल सब्जेक्ट्स के एग्जाम पास किए हैं. वहीं, कुछ स्टूडेंट्स इसका इस्तेमाल थीसिस और होमवर्क पूरा करने के लिए भी कर रहे हैं.

क्या है ChatGPT?

चैटजीपीटी एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल है जो यूजर्स के सवालों का आसान और सटीक जवाब देता है. इसे इंसानों की तरह जवाब देने के लिए डिजाइन किया गया है. यह अपनी बातों को दोबारा भी बता सकता है और गलती होने पर माफी भी मांग सकता है.

गूगल ने पेश की Bard

इस बीच गूगल ने अपनी नई AI सर्विस Bard लॉन्च करने की घोषणा की. लेकिन, इसी नए चैटबॉट की वजह से गूगल को भारी नुकसान हो गया. दरअसल, गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक के नए चैटबॉट बार्ड ने अपने प्रमोशनल वीडियो में गलत जानकारी साझा कर दी. इस कारण कंपनी की मार्केट वैल्यू में $100 बिलियन का नुकसान हो गया.

Leave a Reply

Required fields are marked *