नई दिल्ली: गर्मियों का मौसम आने वाला है. गर्मी से बचने के लिए लोग AC, कूलर और फ्रिज जैसे सामान खरीद कर लाते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो किराए पर रहते हैं. इनमें ऐसे लोगों की संख्या काफी ज्यादा है, जो काम की सिलसिले में दूसरे शहरो में जाकर बसे हैं. अगर आप भी घर से दूर रहते हैं या किराये के मकान में रह रहे हैं तो आप इन एप्लायंस को खरीदने की बजाए किराए पर ले सकते हैं. इन दिनों कई ऐसे ऐप्स आ गए हैं, जो होम एप्लायंस किराए पर देते हैं.
यह ऐप्स उन लोगों के लिए कारगर हैं, जो बैचलर हैं और घर से दूर बड़े-बड़े शहरों में रहते हैं. इन ऐप्स सामान किराए पर लेने पर आपको इंस्टॉलेशन, मेंटेनेंस, रिलोकेशन और अन्य सर्विसों के लिए चार्ज नहीं देना पड़ता है. इन सब का चार्ज किराए में शामिल होता है. साथ ही अगर कोई एप्लायंस खऱाब हो जाए, तो आपको इसके लिए कोई भुगतान नहीं करना होता है.
अगर आप भी घर से दूर किराए के मकान पर रहते हैं और किराए पर होम एप्लायंस लेना चाहते हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसी ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से आप एसी , फ्रिज और कूलर जैसे एप्लायंस रेंट पर ले सकते हैं. इन ऐप्स में रेंटोमोजो, सिटीफर्निश और फेयर रेंट जैसे ऐप्स शामिल हैं.
RentoMojo
RentoMojo ऐप्स से आप एसी, फ्रिज और कूलर जैसे प्रोडक्ट्स के अलावा दूसरे प्रोडक्ट्स भी रेंट पर ले सकते हैं. इसकी सर्विस बड़े शहरों में उपलब्ध है. इसके ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. गौरतलब है कि आपको इस ऐप से सामान रेंट पर लेने के लिए सिक्योरिटी डिपोजिट भी देना होता है.
CityFurnish
आप CityFurnish ऐप की रेंटल सर्विस का लाभ उठा सकते हैं. इसकी सर्विस दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई जैसे बड़े शहरों में उपलब्ध है. सिटी फर्निश से सामान रेंट पर लेने के लिए भी आपको सिक्योरिटी अमाउंट देना होगा. इस ऐप्स से आप एसी और फ्रिज जैसे प्रोडक्ट्स को रेंट पर ले सकते हैं.
FairRent
FairRent ऐप्स आपको एसी के लिए कई ऑप्शन्स देता है. इसमें विंडो एसी से लेकर स्प्लिट एसी तक को आप रेंट पर ले सकते हैं. इसके अलावा ऐप से आप फ्रिज, वॉशिंग मशीन और फर्नीचर भी रेंट पर ले सकते हैं.