UP: आज बंद रहेंगे लखनऊ के ज्यादातर स्कूल, GIS के चलते स्कूलों ने किया बंद,

UP: आज बंद रहेंगे लखनऊ के ज्यादातर स्कूल, GIS के चलते स्कूलों ने किया बंद,

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के चलते शहर के 2 दर्जन से ज्यादा बड़े स्कूल ने शुक्रवार और शनिवार को अवकाश घोषित कर दिया। इनमें वृंदावन कालोनी रायबरेली रोड, अंसल, शहीद पथ और हजरतगंज के सरकारी और निजी स्कूल प्रबंधकों ने छुट्टी कर दी है।

जिला प्रशासन ने निर्देश जारी किये थे कि समिट के चलते शहर में यातायात का भारी दबाव रहेगा। इस दौरान स्कूली बच्चों को आने जाने में दिक्कतें हो सकती हैं। जिसके चलते इन स्कूलों के प्रबंधकों ने शनिवार को अवकाश कर दिया है। इनमें SKD, LPS, CMS कानपुर रोड के अलावा हजरतगंज के मिशनरी स्कूलों ने भी छुट्टी कर दी है।

इनकी सुनिए

DIOS राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि इन्वेस्टर्स समिट के रूट में पड़ने वाले स्कूलों से बन्द करने से आग्रह किया गया था।

Leave a Reply

Required fields are marked *