विधानसभा में पुराना बजट 8 मिनट तक पढ़ते रहे गहलोत, वसुंधरा राजे बोलीं- इस तरह से होगा तो I Feel Sorry कि राजस्थान का क्या होगा?

विधानसभा में पुराना बजट 8 मिनट तक पढ़ते रहे गहलोत, वसुंधरा राजे बोलीं- इस तरह से होगा तो I Feel Sorry कि राजस्थान का क्या होगा?

राजस्थान में आज अशोक गहलोत सरकार की तरफ से बजट पेश किया गया लेकिन बजट  से ज्यादा अशोर गहलोत की भूल की चर्चा सुर्खियां बनी हुई है। दरअसल, सीएम गहलोत आठ मिनट तक विधानसभआ में पुराना बजट पढ़ते रहे। आखिरकार उन्हें कांग्रेस के मंत्री महेश जोशी ने टोका तो फिर सीएम को अपनी भूल का अहसास हुआ और इसके लिए माफी मांगी। लेकिन राजस्थान सीएम की इस भूल पर अब बीजेपी हमलावर हो गई है। बीजेपी की तरफ से कहा गया कि अगर सीएम इस तरह की बड़ी गलती करते हैं तो राजस्थान के लोगों का क्या होगा?

क्या है पूरा मामला

अशोक गहलोत ने आज विधानसभा में बजट पेश किया। उन्होंने बजट भाषण पढ़ना शुरू किया और यह महसूस करने से पहले कई मिनट तक चले कि वह जो बजट पेश कर रहे हैं वह पुराना है। ये कह जाना कि मैंने कोरोना में कितने लोगों को खाना खिलाया था। कितने लोगों का मुफ्त इलाज किया। फिर उन्होंने कहा कि मैंने मनरेगा की तर्ज पर शहरी रोजगार गारंटी योजना लागू कर रहा हूं। लेकिन उन्हें तब भी ध्यान नहीं आया कि इस योजना को प्रदेश में लागू किया जा चुका है। लेकिन वो बस पुराने बजट को पढ़ते ही जा रहे थे। फिर गुलाब चंद कटारिया उठे उन्हें टोकने को लेकिन गहलोत ने उन्हें चुप करा दिया। फिर जब अधिकारियों में खलबली मची तो मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कान में जाकर सीएम को पुराना बजट पढ़े जाने की बात बताई। तब फिर अशोक गहलोत ने इसके लिए माफी मांगी। विधानसभा में पुराने बजट का कुछ अंश पढ़ने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मानव त्रुटि से एक पेज लग गया था, उसी वक्त मैंने सॉरी महसूस किया जब मैंने अपने भाषण को रोका। 

आई फिल सॉरी की राजस्थान का क्या होगा

वसुंधरा राजे ने कहा कि जो आपने किया है वो लापरवाही है। कोई भी मुख्यमंत्री इस तरह से बिना अपने बजट को पढ़े और अपने कागज को लेकर नहीं आता है। अगर इस तरह से होगा तो आई फिल सॉरी की राजस्थान का क्या होगा। उन्होंने कहा कि आठ मिनट तक सीएम पुराना बजट पढ़ते रहे। ये इतिहास में पहली बार ऐसी चीज हुई है। हम लोग भी मुख्यमंत्री रह चुके हैं। मैं जब सीएम थी तो बजट को दो-दो बार पढ़कर उसे चेक करके लेती थी। जो मुख्यमंत्री अपने इतने बड़े डॉक्यूमेंट को बिना चेक किए पुराने बजट को पढ़ सकता है। आप समझ सकते हो कि उसके राज्य में कितना सुरक्षित है। मुद्दा ये है कि कोई सीएम बिना अपने बजट को पढ़े-देखे आता है। इतने लापरवाही के साथ पेश करने के लिए आए हैं तो आप अपने प्रदेश को किस तरीके से चला रहे हैं। वहीं भाजपा विधायक राजेंद्र राठौर ने कहा कि राजस्थान की विधानसभा आज कलंकित हुई है। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि जो बजट पढ़ा जाना था उसकी बजाय पूर्व के बजट का पठन करके विधानसभा को अपमानित किया गया।  


 p72n9s
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *