Rajasthan:भाजपा का हंगामा, सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित

Rajasthan:भाजपा का हंगामा, सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बजट भाषण के दौरान मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी। सदन की कार्यवाही पहले पूर्वाह्न 11 बजकर 12 मिनट पर आधे घंटे के लिए तथा बाद में 12 बजकर 11 मिनट पर 15 मिनट के लिए स्थगित की गई। भाजपा ने आरोप लगाया कि गहलोत ने अपने बजट भाषण में पुराने बजट की पंक्तियां पढ़ी हैं। गहलोत ने पूर्वाह्न 11 बजे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सदन के पटल पर बजट रखने की घोषणा की। इसके बाद उन्होंने भूमिका बांधी एवं बजट घोषणाएं करनी शुरू कीं।

गहलोत ने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना व महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) संबंधी घोषणाएं कीं, जो पहले ही की जा चुकी हैं। दोनों घोषणाएं बजट 2022-23 की पहले ही की जा चुकी हैं। इसके बाद भाजपा विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। गहलोत ने विपक्षी सदस्यों से सब्र रखने को कहा, लेकिन विपक्ष के कुछ सदस्य हंगामा करते हुए सदन के बीचों-बीच आ गए। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी और नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया में तीखी नोक झोंक हुई।

अध्यक्ष ने कहा कि वह नेता प्रतिपक्ष के ‘‘व्यवहार से दुखी होकर सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित’’ करते हैं। इसके बाद जब की सदन की कार्यवाही पुन: शुरू हुई, तो भी गतिरोध नहीं टूटा। इस बीच, मुख्यमंत्री गहलोत ने हस्तक्षेप करते हुए कहा, ‘‘बजट में गलती से एक अतिरिक्त पृष्ठ लग गया।’’ उन्होंने सदस्यों से बजट की गरिमा बनाए रखने की अपील की, लेकिन गतिरोध समाप्त नहीं होने पर अध्यक्ष जोशी ने सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए फिर स्थगित कर दी।

Leave a Reply

Required fields are marked *