नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का इंतजार खत्म हो चुका है. गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने नागपुर टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. टीम इंडिया की फिरकी गेंदबाजी के आगे बेदम नजर आई और पहली पारी में महज 177 रन के स्कोर पर पूरी टीम ढेर हो गई. रवींद्र जडेजा ने 5 जबकि आर अश्विन ने 3 विकेट अपने नाम किए.
तेज गेंदबाजों की घातक शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज के शुरू होने से पहले पिच को लेकर किचकिच की और स्पिनर को लेकर जमकर तैयारी की लेकिन तेज गेंदबाजों ने आते ही बोलती बंद कर दी. मोहम्मद सिराज ने अपने पहले ही ओवर में उस्मान ख्वाजा को चलता किया और इसके बाद मोहम्मद शमी ने डेविड वार्नर का अहम विकेट चटकाया. 1 रन के स्कोर पर शमी ने वार्नर को क्लीन बोल्ड किया.
जडेजा की फिरकी ने किया कमाल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा ने महज 8वें ओवर में ही स्पिनर गेंदबाजों को बुला लिया. मार्नस लाबुशैन और स्टीव स्मिथ ने काफी हिम्मत से स्पिनर का सामना किया और लंच तक विकेट बचाए रखा. लंच के बाद 49 रन के स्कोर पर लाबुशैन को जडेजा की गेंद पर केएस भरत ने स्टंप किया. इसके बाद उन्होंने मैच रैनशॉ को lbw कर शून्य पर वापस भेजा. जडेजा ने सबसे बड़ा शिकार स्टीव स्मिथ के रूप में किया. 37 रन बनाकर खेल रहे इस धुरंधर को क्लीन बोल्ड कर उनकी पारी को खत्म किया. रवींद्र जडेजा ने 47 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए.
अश्विन की फिरकी में फंसे कंगारू
आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बार फिर से धमाकेदार प्रदर्शन कर दिखाया. पहली पारी में उन्होंने 3 अहम विकेट चटकाए और कंगारू टीम के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फेरा. 15.5 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट चटकाए जिसमें एलेक्स कैरी, कप्तान पैट कमिंस और आखिरी विकेट स्कॉट बोलैंड का विकेट शामिल था.