नई दिल्ली: Twitter ने US में ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स को एक नया फीचर उपलब्ध कराया है. ये नया फीचर है लंबे ट्वीट वाला. अब ऐसे यूजर्स 4,000 कैरेक्टर लिमिट के साथ ट्वीट कर सकते हैं. हालांकि, ऐसा लग रहा है कि यूजर्स को फीचर पसंद नहीं आया. क्योंकि, इस पर यूजर्स ने मीम की झड़ी लगा दी. US में ट्विटर ब्लू सर्विस के लिए हर महीने 8 डॉलर देने होंगे.
जिस दिन ट्विटर ने 4,000 कैरेक्टर फीचर को प्लेटफॉर्म पर पेश किया. उस समय हजारों यूजर्स को ऐप यूज करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा रहा था. काफी सारे लोग ट्विट नहीं कर पा रहे थे. साथ ही अकाउंट्स को फॉलो भी नहीं कर पा रहे थे और डायरेक्ट मैसेज भी नहीं भेज पा रहे थे.
तब ट्विटर ने कहा था कि वो इस दिक्क्त को दूर करने की कोशिश कर रहा है. साथ ही खुद के एक लंबे ट्वीट के साथ कंपनी ने इस नए फीचर को पेश किया और लिखा कि क्या आपको अपने आपको एक्सप्रेस करने के लिए 280 कैरेक्टर से ज्यादा की जरूरत है. हमें पता है कि आपमें से बहुत लोगों को इसकी जरूरत है.
लेकिन, ऐसा लगा कि काफी सारे लोगों को ये फीचर पसंद नहीं आया. एक यूजर ने कहा कि अगर आपने 4,000 कैरेक्टर्स का ट्वीट लिखा तो मैं आपको ब्लॉक कर दूंगा. इसी तरह एक यूजर ने लिखा कि ट्विटर की पहचान संक्षिप्तता है. अगर किसी को 4,000 कैरेक्टर का ट्विट लिखना है तो वह अपना पर्सनल ब्लॉग शुरू कर ले. इसी तरह कुछ ने फनी फोटोज लगाकर भी मजे लिए. इस पर कुछ ब्रांड्स के हैंडल ने भी ट्विटर को ट्रोल किया.
इसी तरह के और भी ट्वीट्स बाकी ब्रांड्स और यूजर्स ने किया है.