क्या आपके पार्टनर से मिलते हैं आपके 36 के 36 गुण? ये ऐप आएगा काम

क्या आपके पार्टनर से मिलते हैं आपके 36 के 36 गुण? ये ऐप आएगा काम

भारत में रहने वाले ज्यादातर लोग हिंदू हैं और वैदिक ज्योतिष को मानते हैं. चाहे नया काम शुरू करना हो या शादी सबमें ज्योतिषियों की सलाह लेते हैं. ऐसे में अगर आप फरवरी यानी प्यार के महीने में किसी से अपने प्यार का इजहार करने की सोच रहे हैं. तो घर बैठें ऐप के जरिए दोनों की कुंडली मिलाएं.

भारत में ज्यादातर लोग हिंदू हैं और शुभ कामों के लिए ज्योतिषियों की सलाह लेना पसंद करते हैं. यहां शादी से पहले भी वर-वधु की कुंडली मिलाई जाती है. लेकिन, अब ये काम आप घर बैठे भी कर सकते हैं.

दरअसल, आजकल हर छोटे-बड़े कामों के लिए ऐप मौजूद हैं. ऐसे में Astro Apps यानी ज्योतिष संबंधी ऐप्स भी ऐप स्टोर्स पर मिल जाते हैं. फिलहाल फरवरी का खास हफ्ता यानी वैलेंटाइन वीक चल रहा है.

इस वैलेंटाइन वीक में काफी सारे लोग अपने प्रेमी या प्रेमिका से दिल की बात कहते हैं और शादी की भी प्लानिंग करते हैं. अगर आप भी अपने पार्टनर से दिल की बात कहने से पहले दोनों की मैचिंग डिटेल देखना चाहते हैं. तो ये काम बेहद आसान है.

आजकल मार्केट में ऐसे कई ऐप्स उपलब्ध हैं. हालांकि, हम आपको यहां AstroSage ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं. इससे आप कुछ ही स्टेप्स में अपने पार्टनर के साथ अपनी कुंडली मिल सकेंगे. AstroSage ऐप की खास बात ये है कि आप इसमें Log In की प्रक्रिया को स्किप कर सकते हैं और सीधे मैचमेकिंग के ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं. साथ ही यहां रिजल्ट शेयर करने के लिए PDF का ऑप्शन भी मिलता है.

सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड करना होगा. फिर लॉगिन की प्रक्रिया को स्किप कर Matchmaking के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद खुद का अपने पार्टनर का नेम, बर्थ डेट और एरिया डालना होगा. फिर ये ऐप सारी डिटेल बता देगा.


 5o72ce
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *